पीएम किसान योजना की 16वीं क़िस्त (16वीं installment of PM Kisan) का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। ताजा खबरों के मुताबिक, सरकार पीएम किसान की 15वीं क़िस्त जल्द ही प्रदान करेगी. लेकिन इस बीच पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कई राज्य सरकार प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर करने जा रही है। आगे जानेंगे की पीएम किसान कल्याण योजना का 16वीं क़िस्त कब आएगी और इस योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, तो चलिए विस्तार से जानते है-
हमारे देश में कई तरह के किसानो के मदद के लिए कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। जिसमे सरकार ने धंधला(फर्जी लाभ उठाने वाले) रोकने के लिए कुछ फिल्टर लगाए हैं पिछले बार 2 करोड़ से अधिक किसान क़िस्त पाने से वंचित रह गए थे जिसमे आधार लिंक (Aadhaar Link) वाले फिल्टर के चलते काफी किसानों के नाम लिस्ट से हट गए हैं। ‘PM Kisan Yojna New Update’
पीएम किसान 16वीं किस्त कब आएगी 2024
पीएम किसान योजना किसानों के लिए काफी मददगार योजना है, इस योजना में लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से सीधे तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं जो हर चार महीने के अंतराल में 2000-2000 हजार रुपए की किस्त में सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक इस योजना की 13 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं. और ताजा खबरों के मुताबिक पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों को 27 तारीख को यानि फरवरी के अंत में किसानों के खाते में भेजी गयी. और 14 क़िस्त को जुलाई को भेजी गयी. अब सूत्रों के मुताबिक पीएम किसान की 15वीं क़िस्त भी महीने के अंत तक दी जायगी.
पूरे देश में अभी तक8 करोड़ किसानों को जारी की जा चुकी 12वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये 17 अक्टूबर को जारी किए गए हैं. यह राशि 8 करोड़ से अधिक किसानों के लिए जारी की गई है। किसान लंबे समय से इस किस्त का इंतजार कर रहे थे।
- पीएम किसान योजना किसानो और उनके परिवारों के लिए चलाई गयी है। जिससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत रहे, खेती का लाभ उठा पाए क्युकी किसान की सबसे बड़ी पूँजी खेती होती है।
- एक परिवार में एक व्यक्ति ही लाभ उठा सकते है जिसके नाम से खसरा खतौनी है अर्थात घर मुखिया
इसे भी पढ़े– up किसान कर्ज माफ़ी योजना 1 लाख किसानो का कर्ज माफ़ ऐसे उठाये लाभ
कैसे चेक करें PM Kisan Yojna लिस्ट में अपना नाम-
यदि आप लाभार्थी है और लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है तो नीचे में स्टेप-स्टेप प्रक्रिया बताई है –
- सबसे पहले आपको किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- फिर स्क्रीन पर दिख रहे बेनिफिसियरी स्टेटस पर क्लिक करना है, अब आपके सामने स्टेटस खुल जाएगा जिसमे ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को चेक करना है।
- अब यह देखना है की ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे yes लिखा है या no . यदि सभी जगह yes लिखा है तो आपके खाते में किस्त आ जायेगी।
- यदि no लिखा है तो आप लाभ से वंचित रह सकते है।
PM Kisan Yojna New Update-
ताजा खबरों के मुताबिक सरकार द्वारा 28 जुलाई 2023 को करीब 80 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर किया जायेगा. |
पीएम किसान योजना में ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा पैसा–
खबरों के अनुसार जिन किसानो का पीएम किसान योजना के तहत e-kyc नहीं हुआ है उनके खाते में पैसे नही ट्रांसफर होंगे . या अब तक आपने भुलेख सत्यापन नही कराया है v जिनके पास कृषि योग्य जमीन नही है उन्हें इस योजना से दूर रखा गया है .
पीएम किसान योजना के लिए योग्यता-
pm kisan yojna का लाभ सिर्फ गरीब किसान को ही मिलता है अर्थात् इनकम टैक्स न भरता हो और सरकारी पेंशन का लाभ न लेता हो। pm kisan yojna के तहत जिन किसान के पास 2 हेक्टेर से कम ज़मीन है वही योग्य है वही अपना नाम रजिस्टर करा सकते है।
पीएम किसान योजना की शुरुआत कब हुई थी –
pm kisan yojna की शुरुआत सन 2019 में केंद्र सरकार ने किसानो को दिवाली के तोहफे के रूप में पहली क़िस्त 2000 रुपये खाते में भेजी गई थी, पीएम किसान 16वीं किस्त कब आएगी