परिवार समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें

देश में प्रत्येक राज्य सरकार अपने अपने राज्य के विकास के लिए नागरिको के लिए नयी नयी योजनाओं को शुरू करते है ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा के नीचें आने वाले लोगो के लिए परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी. इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब नागरिको को आर्थिक सहायता तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी. यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आज इस लेख में परवार समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें के बारें जानंगें कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की जिसके तहत हर महीने 500 रुपयें की आर्थिक मदद की जायगी और साल भर में 6000 रुपयें तक की. जिसे आअज इस आर्टिकल में जान्न्गे की आवेदन प्रक्रिया क्या है –

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना Highlight

पूरी जानकारी के लिए इस टेबल के जरियें जानंगें की इस योजना की शुरुआत कब हुई और लाभाठी कौन रहेगा चलिए जानतें है –

योजना  मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 
राज्य  हरियाणा 
सरकार  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
योजना में मिलने वाली राशि  सालाना 6000 और महीने में 500 रुपयें 
लाभ  bpl श्रेणी के नागरिक 
उद्देश  आर्थिक मजबूत बनाना 
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन/ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइड  cm-psy.haryana.gov.in 

इसे भी देखें – पारिवारिक लाभ योजना की नयी लिस्ट जारी ऐसे देखें सूची में नाम 

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लियें पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  1. जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से 50 साल तक है वही आवेदन कर सकतें है.
  2. आवेदक परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  3. इस योजना का हरियाणा के निवासी को ही मिलेगा.
  4. आवेदक के पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होना चाहिए।
  5. दस्तावेज – आधार कार्ड
  6. आय, निवास प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. पहचान पत्र आदि.

परिवार समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें, आवेदन प्रक्रिया –

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana के लियें आवेदन हेतु आप किसी भी CSC सेंटर, SARAL केंद्र पर जाकर ऑनलाइन Application Form भरवा सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करे.

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड https://cm-psy.haryana.gov.in/ पर जाएँ
  2. फिर होम पेज ओपन हो जायगा जिसमे आपको Operator Login बटन पर क्लिक करें, आपने csc लॉग इन नही किया है तो Apply online लिंक पर जाएँ
  3. csc आईडी box में भर दे, अब आवेदन करने के लिए बताएं गए नियमो व शर्तो या निर्देशों को पढ़ें. यदि आपको परिवार की डिटेल जाननी है तो उस पर क्लिक करने फिर,
  4. आगे फॉर्म पूछें गए सभी जानकारी को भरे और मांगे गएँ दस्तावेज को अटेच करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करे.

इसे भी पढ़ें – ग्रामीण शौचालय लिस्ट में अपना कैसे देखें 

FAQ

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

यह योजना हरियाणा राज्य के निवासी के लियें बनाई गयी है जिसमे जो गरीब नागरिक जो आर्थिक रूप व सामाजिक रूप से कमजोर है उनको सालाना 6000 रुपयें की वित्तियें सहायता सरकार द्वारा दी जायेगी.

परिवार समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइड क्या है?

https://cm-psy.haryana.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है और आप ऑफलाइन csc केंद्र से फॉर्म भर सकते है.

इस योजना का लाभार्थी कौन कौन है?

जो व्यक्ति किसी अन्य पेंशन स्कीम से नही जुड़े हो वही लाभ उठा सकते है.

Leave a Comment