पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा. दोस्तों हमारे आस-पास की बैंको में कई सारी पैसा जमा करने की स्कीमे निकल रही है लेकिन पोस्ट ऑफिस में बैंको से ज्यादा ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आप 100 रुपयें से भी खाता खुलवा सकते है अगर आप यहां अपना आरडी खाता खुलवाते हैं तो आपको 6.5 फीसदी का ब्याज मिलगा.  इस खाते को आप देश के किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं। यही नहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 2 लोग मिलकर भी इस खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD scheme (Post Office Recurring Deposit Account) का खाता 5 साल के लिए खुलता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एक निर्धारित तिथि पर हर महीने पैसा जमा कराना होगा। आप 1-15 तारीख तक अपना पैसा जमा करवा सकते हैं. तो यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के इस rd स्कीम का फायदा लेना चाहते है या हर महीने 1000 जमा करना चाहते है तो जाने 5 सालों में कितना फायेदा होगा. कृपया पूरा पढ़ें इस लेख को –

पोस्ट ऑफिस में 5 साल तक रुपया जमा करें तो कितना मिलेगा

क्या है पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम 

इस स्कीम की ख़ास बात यह है कि कोई भी इसमें खाता खुलवा सकता अर्थात जैसे आम आदमी अपना खाता खुलवाना चाहे तो वह भी इस खातें को खुलवा सकता है या जिसकी monthly इनकम कम हो वह भी खाता खुलवा सकता है.

इसमें खाता खुलवाने से आपको मौजूदा व्याज दर 6.5 फीसदी के हिसाब से जमा पैसों पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से 5 साल तक जुड़ती रहती है। 5 साल बाद आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर, पूरी रकम वापस मिल जाती है।

पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

आइए जानतें है कि यदि आप इसमें 1000 रुपयें के अमाउंट से मासिक आरडी शुरू करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर(5 साल बाद) आपको कितना अमाउंट मिलेगा.

  • RD कैल्कुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने Post office 1000 जमा करते है तो
  • आप 1 साल में 12,000 रुपए जमा करेंगे.
  • और 5 साल में कुल पैसा जमा करेंगे 60,000 रुपयें का निवेश करेंगे.
  • ऐसे में 5 सालों में आपको 6.5 व्याज मिलेगा 10.7K रुपए.
  • अब कुल ब्याज +कुल जमा मिला कर आपको मिलेगा 70,7k रुपए.
  • इस तरह छोटी रकम निवेश करके अच्छी खासी रकम इकठ्ठा कर सकते है मतलब आपके पास 70 हजार 6 सौ 97 की धनराशी इकठ्ठा हो जायेंगे.

Read Also- सुकन्या समृद्धि योजना के क्या नियम है जाने पूरी प्रक्रिया 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (fAQ)

क्या Post Office RD का खाता 5 साल से ज्यादा का करवाया जा सकता है?

पोस्ट ऑफिस RD एकाउंट की मेच्योरिटी पूरी होने पर यदि आपको पैसों की जरूरत नही है, तो उसको अगले 5 साल के लिए खाता विस्तार (Extension) भी करा सकते हैं।

post office RD में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?

Post Office RD स्कीम में, आप कम से कम 100 रुपए जमा करके एकाउंट शुरू कर सकते हैं। यानी कि आप न्यूनतम 100 रुपए महीना की किस्त भी जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –पोस्ट ऑफिस पेंशन प्लान बुढापे के लिए सबसे बढ़िया स्कीम कैसे करें आवेदन 

1 thought on “पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा”

  1. बहुत सुंदर जानकारी। सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस जनता की पहली पसंद है।
    आप इसी तरह हमे निवेश का मार्गदर्शन करें।

    Reply

Leave a Comment