पीपीएफ में 1000 जमा करने पर 15 वर्ष बाद कितना मिलेगा

पब्लिक प्रविडेंट (PPF) एक छोटी बचत योजना है, जिसमे कोई भी सदस्य अकाउंट खुलवा कर निवेश कर सकता है, पीपीएफ अकाउंट कोई भी पैरेंट्स अपने नाम से या अपने बच्चे के नाम से खुलवा सकते है,

सरकार की PPF स्कीम की मदद से आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके लाखों रुपए तक का इंतजाम कर सकते हैं। आर्थात आप  शादी-विवाह, मकान, शिक्षा, बिजनेस या प्रोफेशनल जैसे बड़ी रकम की जरूरत वाले काम के लिए पैसे इकट्ठा करने में आप इस खाते का उपयोग कर सकते हैं। तो आज इस लेख में PPF अकाउंट से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे और यह भी जानेंगे कि यदि आप हर महीने या साल भर में पीपीएफ में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा. तो चलियें जानते है –

क्या है पीपीएफ अकाउंट(पब्लिक प्रविडेंट फण्ड)

इस अपना PPF किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आसानी से खुलवा सकते है, पब्लिक प्रोविडेंट फंड को अच्‍छी बचत योजनाओं में से एक माना जाता है. निवेश का ये सुरक्षित जरिया है. इसमें आपको बेहतर ब्‍याज के साथ टैक्‍स में भी छूट दी जाती है. आप छोटी- छोटी रकम जमा करके एक बड़ी रकम तैयार कर सकते है. पीपीएफ में निवेश करने की समय सीमा 15 साल तक की होती है. आप PPF अकाउंट को बच्‍चे के नाम से भी खुलवा सकते हैं. आपको बता दे यदि आपके 500 रुपयें है तब भी आप अपना ppf खाता खुलवा सकते है जिसे ऑनलाइन, नकद, चेक, के माध्यम से भी जमा कर सकते है. लेकिन अब मन यह प्रश्न उठ रहा है कि 1000 निवेश्कारने पर कितना मिलेगा तो चलियें जानते है

पीपीएफ में 1000 निवेश करने पर मुझे कितना मिलेगा

PPF अकाउंट को 15 साल के लियें खोला जाता है जिसमे आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना और न्‍यूनतम 500 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं  इस समय में पीपीएफ पर 7.1% के हिसाब से व्याज मिल रहा है तो इस प्रकार –

  • यदि पीपीएफ में हर महीने 1000 रुपयें निवेश करते है
  • तो साल में 12000 रु. जमा हुए
  • फिर 15 सालों में आप 1, 80, 000 का निवेश या जमा करेंगे
  • तो इस हिसाब से मौजूदा ब्याज दर 7.1% से 1,45,457 रुपए ब्‍याज के रूप में मिलेगा.
  • अब ब्याज की रकम + आपकी निवेश की गयी राशि को मिलाकर 15 साल बाद कुल 3 लाख 25 हजार 457 रुपए मिलेंगे.

ppf में 1000 जमा करने पर कितना मिलेंगे

पीपीएफ में 1000 जमा करने पर 15 वर्ष बाद कितना मिलेगा

अपना सपना पूरा करने के लियें ppf खाता बचत योजनाओं में से एक है, जिसमे आप 15 वर्ष या इससे अधिक सालों तक निवेश कर अपने सपने का घर या कोई बिजनेस खड़ा कर सकते है.

इस प्रकार मान लीजिये आप हर महीने 1000 जमा करते है तो आपको टोटल 3 लाख 25 हजार 457 रुपए वापस मिलेंगे। अकाउंट time period पूरा होने पर, ये पूरी रकम आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

PPF अकाउंट खोलने के लियें पात्रता –

  1. व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहियें
  2. और आयू  18 साल से ऊपर हो
  3. खाता धारक की वार्षिक आय की कोई सीमा नही होती और आप संयुक्त खाता नही खोल सकते है .

👉 ₹5 लाख निवेश पर, केवल ब्याज से होगी ‌₹2 लाख की कमाई, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

PPF अकाउंट खोलने के लियें आवेदन प्रक्रिया –

सबसे पहले आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ppf अकाउंट का फॉर्म भरें और मांगे गएँ आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें, फिर फीस को भरें और अपने पहली रकम का निवेश करें. यह प्रक्रिया आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से भी कर सकते है

श्रमिक कार्ड कैसे बनाया जाता है जाने 

Leave a Comment