पोस्ट ऑफिस में ₹2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि पोस्ट ऑफिस में ₹ 2000 जमा करने पर 5 साल कितना मिलेगा. दोस्तों हमारे आस-पास की बैंको में कई सारी पैसा जमा करने की स्कीमे निकल रही है लेकिन पोस्ट ऑफिस में बैंको से ज्यादा ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आप 100 रुपयें से भी खाता खुलवा सकते है अगर आप यहां अपना आरडी खाता खुलवाते हैं तो आपको 6.5 फीसदी का ब्याज मिलगा.  इस खाते को आप देश के किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं। यही नहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 2 लोग मिलकर भी इस खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD scheme (Post Office Recurring Deposit Account) का खाता 5 साल के लिए खुलता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एक निर्धारित तिथि पर हर महीने पैसा जमा कराना होगा। आप 1-15 तारीख तक अपना पैसा जमा करवा सकते हैं. तो यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के इस rd स्कीम का फायदा लेना चाहते है या हर महीने 2000 जमा करना चाहते है तो जाने 5 सालों में कितना फायेदा होगा. यह सब जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें-

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम 2023 

इस स्कीम की ख़ास बात यह है कि कोई भी इसमें खाता खुलवा सकता अर्थात जैसे आम आदमी अपना खाता खुलवाना चाहे तो वह भी इस खातें को खुलवा सकता है या जिसकी monthly इनकम कम हो वह भी खाता खुलवा सकता है. भारत में माध्यम वर्ग के परिवार ऐसे ही स्कीम में इन्वेस्टमेंट करना चाहेगी. क्यों कि हर महीने रुपयें जमा होते है जिससे एक अपनी तनख्वाह की बचत होती रहती है. जो अपने बच्चो के भविष्य में बहुत कारगर साबित होती है.

इसमें खाता खुलवाने से आपको मौजूदा व्याज दर 6.5 फीसदी के हिसाब से जमा पैसों पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से 5 साल तक जुड़ती रहती है। 5 साल बाद आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर, पूरी रकम वापस मिल जाती है। पहले इस post office RD की ब्याज दर 5.8 प्रतिशत थी. जिसे भारत सरकार नें 2023 में 6.5 कर दी है.

पोस्ट ऑफिस में ₹2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

post office mein 2000 jma karne par kitna milega

  • RD कैल्कुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने Post office 2000 जमा करते है तो
  • आप 1 साल में24000 रुपए जमा करेंगे.
  • और 5 साल में कुल पैसा जमा करेंगे 120,000 रुपयें का निवेश करेंगे.
  • ऐसे में 5 सालों में आपको 6.5 व्याज में मिलेगा 21,983 रुपए.
  • अब कुल ब्याज +कुल जमा मिला कर आपको मिलेगा 1,41,983 रुपए.
  • इस तरह छोटी रकम निवेश करके अच्छी खासी रकम इकठ्ठा कर सकते है मतलब आपके पास 5 सालों में 1 लाख, 39 हजार 3 सो 93 रुपयें मिल जायेंगे. यदि आप चाहे तो खाता को आगे पांच साल ओर आगे बढ़ा सकते है

इसे भी पढ़ें –पोस्ट ऑफिस में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 

FAQ –

2023 में पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर क्या है?

6.5 प्रतिशत.

RD कितने साल की होती है?

4 thoughts on “पोस्ट ऑफिस में ₹2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा”

Leave a Comment