यूपी बीसी सखी की सैलरी कितनी है | UP BC Sakhi Yojana 2023

यूपी बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट (बीसी) के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है और उन्हें बैंकों द्वारा सैलरी प्रदान किया जाता है आज इस आर्टिकल में यूपी बीसी सखी योजना की विस्तृत जानकारी और यूपी बीसी सखी की सैलरी कितनी है यह भी जानेंगे –

यूपी बीसी सखी योजना 2023 

बीसी सखी योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बैंक खाता खोलने, पैसे जमा करने और निकालने, पैसे का ट्रांसफर करने, चेक भुनाने, बीमा योजनाओं को बेचने और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। और बीसी सखियों को बैंक द्वारा सैलरी भी प्रदान किया जाता है,जो कि आज हम इस लेख के माध्यम से यूपी सखी सैलरी की जानकारी प्रदान करेंगे

आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को सक्षम व सबल बनाने के लियें 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रूपये का रिवाल्विंग फंड भी दिया है। जिसके तहत सभी वर्ग व सिलाई, पत्तल और मसालों का काम करने वाली औरतो को भी शामिल किया गया है,

बीसी सखी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। यह योजना उन्हें बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है।

यूपी बीसी सखी की सैलरी कितनी है

उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी बीसी सखी योजना के तहत, बीसी सखियों को 6 माह तक ₹4000 की सैलरी प्रदान की जाती है। इसके बाद, उन्हें बैंकिंग कार्यों के लिए एक कमीशन भी प्रदान किया जायेगा। यह कमीशन बीसी सखी द्वारा किए गए बैंकिंग कार्यों की मात्रा और प्रकार पर निर्भर करता है।

इस प्रकार, यूपी बीसी सखी योजना की सैलरी ₹4000 प्रति माह (प्रारंभिक 6 माह) + बैंकिंग कार्यों के लिए कमीशन होती है।

2023 में, यूपी सरकार ने बीसी सखी योजना के तहत बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए बीसी सखियों को ₹50,000 का अनुदान भी प्रदान करने की घोषणा की है।

यूपी बीसी सखी योजना की नौकरी कैसे पायें

यदि आप बीसी सखी योजना में शामिल होना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. जिसके लियें आप 10th पास होने चाहियें फिर जब ग्राम पंचायत बैंक सखी(BC) की भर्ती निकले तो आप आवेदन कर सकते है. और आपकी उम्र 18 साल से ऊपर और 50 वर्ष से कम हो.

स्वयं सहायता समूह लिस्ट यूपी 

बैंक सखी के कार्य (UP BC Sakhi work)

  • लोगो को लोन मुहय्या कराना.
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।
  • लोन रिकवरी कराना.
  • और बैंक सखी का प्रमुख कार्य घर-घर जाकर निकासी व जमा कराना.

बीसी सखी योजना के अंतर्गत 58 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा और डिजिटल उपकरण खरीदने के लियें 50 हजार की सहायता भी की जाएगी.

इसें भी देखें –बिजली बिल माफ़ी योजना सरकार कर रही है सभी लोगो का बिजली बिल माफ़ 

यूपी बीसी सखी की सैलरी कितनी है?

बीसी सखियों को 6 माह तक ₹4000 की सैलरी प्रदान की जाती है। और 2023 में बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए ₹50,000 का अनुदान भी प्रदान की जाएगी

बीसी सखी क्या है?

इस योजना में महिलायें ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर पैसा जमा काराने का काम करती है 

बैंक सखी क्या है?

इसमें महिलायें बैंक में बैठ कर काम करती है.

Leave a Comment