50000 का लोन कैसे मिलता है, ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेज, देखें स्टेप्स

आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई: जैसा की हम जानते है की हमे हमेशा ही कभी न कभी पैसों की जरुरत होती है और उन पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए लोन लेते है। लोन लेने के लिए हमारे पास कई Options होते है जिनकी मदद से हम लोन लेते है। हालांकि हमे कितनी लोन की जरूरत है उस पर निर्भर होता है की हम किस जगह से लोन ले सकते है। 

अगर किसी को 50 हजार तक के लोन की जरूरत है तो वो इस तरह का Loan कैसे ले सकते है? 50 हजार से अधिक का लोन हम बैंक या वित्तीय संस्थान जैसे किसी निजी कंपनी से ले सकते है। आज के इस Article में हम आपकोआधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है जिससे से आप आसानी से Loan ले सकते है। 

 50000 का लोन कहा से मिलता है?

50 हजार का लोन लेने के लिए हम या तो बैंक से लोन ले सकते है या किसी भी प्राइवेट Financial institute से लोन ले सकते है। हम आपको Recommend करेंगे की आप बैंक से ही लोन ले ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। 

हम आपको दोनों तरीके बताने जा रहे है जिसमे आप बैंक से किस तरह से लोन ले सकते है? और किसी भी निजी संस्थान से लोन कैसे ले सकते है? इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी हम दे रहे है। 

बैंक से 50000 का लोन कैसे ले? या आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए जो लोन लेने हेतु जरूरी होते है। लोन लेने के लिए इन सभी दस्तावेजों को लेकर बैंक में जाना होता है और बैंक में आवेदन करना होता है। 

आवेदन करने के बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है। अगर दस्तावेज सही पाए जाते है तो उसके बाद बैंक द्वारा लोन दे दिया जाता है। बैंक में लोन लेने हेतु ऑफलाइन ही आवेदन करे ताकि हर बात की जानकारी के मध्य पारदर्शिता रहे। 

लोन लेने हेतु जरुरी दस्तावेज

बैंक से लोन लेने हेतु यह जरुरी दस्तावेज है। 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक में खाता ( लोन हेतु अलग खाता खुलता है ) 
  • पेन कार्ड 
  • आय का प्रमाण 
  • पते का प्रमाण इत्यादि। 

इन सभी दस्तावेजों को बैंक फॉर्म के साथ लगाना होता है और उनको बैंक में जमा करवाना होता है। 

वित्तीय संस्थान या Application से कैसे लोन लें?

अगर आप किसी भी वित्तीय संस्थान या किसी ऐसी विश्वनीय एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है तो उसका Process भी बैंक की तरह ही होता है बस फर्क इतना होता है की उसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के अलग-अलग तरीके होते है। 

अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे है तो हम आपको कुछ ऐसी विश्वनीय एप्लीकेशन के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है जिनकी मदद से आप बेहद ही आसानी से कुछ ही डॉक्यूमेंट की मदद से लोन ले सकते है। यह कुछ एप्लीकेशन है जहा से आप लोन ले सकते है। 

  • KreditBee
  • Branch International 
  • Smart Coin 
  • Hero Finance 
  • Bajaj Finance 
  • Navi Personal Loan 

यह सभी विश्वनीय एप्लीकेशन है जो अपने ग्राहकों को 50 हजार से अधिक का लोन देती है और साथ ही उन्हें अच्छी ब्याज दर की सुविधा के साथ लोन की सुविधा देती है। 

इसे भी पढ़े – पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई, गाय-भैस पालने के लिए पाय 10 लाख तक का लोन 

लोन हेतु आवेदन कैसे करें?

अगर आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले उस बैंक या उस Financial institution की ब्रांच में जाना होता है जहा पर आपके लोन की जरूरत के बारे में उन्हें बताना होता है। 

उसके बाद बैंक की प्रक्रियां की अनुसार आवेदन करना होता है और साथ में कुछ जरुरी दस्तावेजों को लगाना होता है। बैंक में आवेदन करने के बाद उन दस्तावेजों की जांच होती है और अगर वो आपके दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपको लोन की राशि मिल जाती है। 

50000 लोन पर लगने वाला ब्याज

50 हजार के लोन पर कितना ब्याज लगेगा यह उस बात पर निर्भर करता है की आप किस बैंक या संस्थान से लोन ले रहे है तो कितने समय के लिए लोन ले सकते है। हालांकि हर बैंक अपने ग्राहकों से 9 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज देती है। 

वही अगर आप किसी वित्तीय संस्थान से लोन लेते है तो उस पर भी इतना ही ब्याज लगता है। बैंक परर लगने वाले ब्याज के बारे में जानने के लिए ब्रांच में जरुर visit करें। 

नाबार्ड क्या है? लोन लेने पर कैसे मिलती है 50% तक सब्सिडी

इसे भी पढ़े –महिला समूह लोन कैसे ले

सबसे सस्ता बैंक लोन कौन सा है?

कौनसा बैंक सबसे सस्ता लोन देती है यह उस पर निर्भार करता है की आप कितना लोन ले रहे है और उस बैंक आपसे कितना ब्याज ले रही है। इसके बाद ही यह निर्धारित किया जा सकता है की कौनसी बैंक सस्ता लोन देती है। यह है कुछ बैंक जो सस्ते लोन देती है। 

यूनियन बैंक8.90%फेडरल बैंक10.49%
सेंट्रल बैंक8.90%आईडीएफसी बैंक10.49%
पंजाब नेशनल बैंक8.90%एचडीएफसी बैंक10.50%
इंडियन बैंक9.05%आईसीआईसीआई बैंक10.50%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.45%साउथ इंडियन बैंक10.55%
पंजाब एंड सिंध बैंक9.50%आईओबी बैंक10.80%
आईडीबीआई बैंक9.50%इंडसइंड बैंक11.00%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60%कनाडा बैंक11.25%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.00%धनलक्ष्मी बैंक11.90%
यूसीओ बैंक10.05%एक्सिस बैंक12.00%
कोटक बैंक10.25%कन्नूर बैंक12.00%
बीओआई बैंक10.35%कर्नाटका बैंक12.45%
यश बैंक10.40%

यह सभी ब्याज दर समयानुसार बदलती रहती है।

Read also – SBI से लोन कैसे मिलता है जानें पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment