यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृति का पैसा कब आयेगा, स्कॉलरशिप स्टेटस चेक 2024

यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को बेसब्री से इन्तजार है कि मेरा यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृति का पैसा कब आयेगा. अब इन्तजार खत्म हुआ ताजा खबरों के मुताबिक छात्र व छात्राओं की स्कॉलरशिप डेटा समाज कल्याण विभाग और द्वारा सत्यापित करने के बाद राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भेजी जायेगी. जो मार्च के लास्ट वीक में आ सकती है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे की किन लोगो का स्कॉलरशिप आएगा कैसे पता चलेगा की स्कॉलरशिप आ गयी है तो चलिए जानते है विस्तार से –

गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र व छात्राओं व पढने से इक्षुक विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता हेतु up स्कालरशिप योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत सभी वर्ग के स्कूल व कॉलेज में या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रो को स्कालरशिप फॉर्म भरने की छूट है. इस लेख में जानगे की हम किस प्रकार यूपी स्कालरशिप का चेक कर सकते है और कब तक आएगा पैसा.

यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृति का पैसा कब आयेगा 2023 

आपको बता दे कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से नोटिस के  मुताबिक 28 दिसंबर तक DWO के तरफ से वेरीफाई किये गए स्कालरशिप आवेदन को उनके खाते में रूपया ट्रांसफर कर दिए गए है. यूपी समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को आवेदनों की सही जांच कराने जाने वाले विद्यार्थियों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि भेज दी गयी है और आगे जिनका फॉर्म देर से भरा गया है या करेक्शन करवाया है उनको थोडा इन्तजार के बाद DWO के वेरीफाई करने पर छात्रवृत्ति मिलेगा.

UP Scholarship New Update:-  बहुत से बच्चो को अपने स्कालरशिप का इन्तजार है ऐसे में ताजा खबरों के मुताबिक ऑफिसियल नोटिस है जो समाज कल्याण विभाग के द्वारा जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इसी दुविधा में है कि स्कालरशिप कब आएगी ऑफिसियल वेबसाइड पर देखें की आपका फॉर्म DWO तरफ से वेरीफाई है कि नहीं यदि है तो छात्रवृत्ति जल्द ही आएगी समाज कल्याण विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर कोषाध्यक्ष के ई-पेमेंट के तहत pfms प्रणाली के माध्यम से छात्र व छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातो /बैंक खातो में सीधे धनराशी भेजी जायेगी. जो 20 मार्च के तक आ जायेगी.

यदि जिन लोगो का खाता में रूपया आ गया है और वह ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अपना स्कालरशिप चेक करना चाहते है. तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें –

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें –

UP scholarship status के बारे में अपडेट पाने के लिए आपको www.scholarship.up.gov.in जाना होगा, जिन छात्रों ने आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ यूपी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरा है, वे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से की यूपी छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कर सकते हैं। यदि आप एकाउंट नंबर से अपना छात्रवृत्ति का पैसा देखना चाहता है तो जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया बतायी गई है

  1. सबसे पहले up स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइड .scholarship.up.gov.in पर जाए .
  2. होमपेज पर दिख रहे status आप्शन को क्लिक करें, अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, कैप्चा कोड डाले.
  3. फिर सर्च के बटन पर क्लीक कर दे, स्क्रीन पर सर्च बटन पर क्लिक करें और एप्लिकेशन स्टेटस दिख जाएगा
  4. इन्ही प्रक्रियां के साथ आप अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते है.
  5. यूपी छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है जो राज्य के छात्रों को प्रेरणा और वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना सभी केटेगरी के छात्रों के लिए खुली है। हर साल लाखों छात्र अपनी शिक्षा के लिए यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करते हैं।

कोटक कन्या स्कालरशिप का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें जाने पूरी प्रक्रिया –

pfms.nic.in से कैसे पता करे स्कॉलरशिप आया की नही?

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा क्लास 9th, 10th, 12th UG, pG वाले बच्चो को स्कॉलरशिप प्रदान करती है ऐसे में स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई गयी वेबसाइड PFMS की आधिकारिक वेबसाइड पर जाए . स्क्रीन पर दिख रहे होम पेज पर know payment का ऑप्शन दिखेगा आगे एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे दिख रहें bank का नाम, Account nmuber , conferm Account number डालना है फिर आगे दिख रहे कैप्चा कोड को word verification में भर देना. आगे send otp mobile number पर क्लिक करे. मोबाइल पर massage otp आएगा जिसे फॉर्म भरना है फिर वेरीफाई हो जाएगा अब आपको पैसे का पूरा ब्यौरा का पता चल जाएगा.

Read also- up bed scholarship kab aayegi 

1 thought on “यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृति का पैसा कब आयेगा, स्कॉलरशिप स्टेटस चेक 2024”

Leave a Comment