पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान स्कीम 2023 एक सरकारी बचत योजना है जो बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है. प्रत्येक माता पिता का एक सपना होता है मेरा भी बच्चा पढ़ लिख कर एक कुशल और पढ़ा-लिखा नागरिक बने, परन्तु जब अपने पैरेंट्स के पास पैसा नही होता तो मेधावी बच्चे भी आगे नही बढ़ पाते है, इस लिय आज इस लेख में यह जानेंगे कि चाहे लड़का हो या लड़की माता उसके कम उम्र से ही किन योजना के तहत पैसा निश्चित समय तक इकठ्ठा कर सकते है जिसके तहत आप कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान स्कीम 2024: बच्चों के लिए सबसे अच्छी स्कीम
Post office की इन योजना के माध्यम से आप आगे चलकर अपनते बच्चे के लियें एक अच्छी खासी इनकम इकट्ठा कर सकत है वह भी कम पैसे जमा कर एक सही ब्याज दर पर, ये योजनाएं माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा निवेश करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। जो भारत के सभी राज्यों में चालू है, चलियें जानते है –
1. पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account)
यह एक साधारण बचत खाता है जो बच्चों के लिए उपयुक्त है। इस खाते में न्यूनतम 100 रुपये की जमा राशि की आवश्यकता होती है। खाते में जमा राशि पर 6.7% की ब्याज दर मिलती है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट लिया जा सकता है।
2. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme):
यह एक मासिक आय योजना है जो बच्चों के लिए उपयुक्त है। इस योजना में न्यूनतम 1500 रुपये की जमा राशि की आवश्यकता होती है। खाते में जमा राशि पर 6.6% की ब्याज दर मिलती है।
3. पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund)
यह एक लंबी अवधि की बचत योजना है जो बच्चों के लिए उपयुक्त है। इस योजना में न्यूनतम 100 रुपये की जमा राशि की आवश्यकता होती है। खाते में जमा राशि पर 7.1% की ब्याज दर मिलती है।
4. पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना (Post Office Sukanya Samriddhi Yojana):
यह एक बेटी के लिए बचत योजना है। इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये की जमा राशि की आवश्यकता होती है। खाते में जमा राशि पर 8% की ब्याज दर मिलती है। इस योजना में आप अपनी बेटी का खाता 0 -10 के बीच में खुलवा सकते है जिसमे खाता खुलवाने के साल से 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होगा फिर बेटी के 21 वर्ष बाद मिच्योर होने पर पैसा निकलवा सकते है, भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत इस योजना की शुरुआत की।
इन योजनाओं के अलावा, पोस्ट ऑफिस अन्य कई बचत योजनाएं भी प्रदान करता है जो बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकती हैं। माता-पिता अपने बच्चों की जरूरतों और वित्तीय स्थिति के आधार पर उपयुक्त योजना का चयन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी, कैसे ले स्वयं सहायता समूह लोन
पोस्ट ऑफिस की बच्चों के लिए बचत योजनाओं के लाभ
- सुरक्षित निवेश: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं भारत सरकार द्वारा समर्थित हैं, इसलिए इनमें निवेश करना सुरक्षित है।
- उच्च ब्याज दर: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है।
- लचीलापन: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं लचीली हैं, जिससे माता-पिता अपनी आवश्यकताओं के अनुसार जमा राशि और निवेश अवधि को समायोजित कर सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सरल हैं, जिससे माता-पिता आसानी से इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस चिल्ड्रेन स्कीम के नियम और शर्ते –
- खाताधारक खाते में जमा राशि की आवश्यकता होने पर 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ही जमा राशि निकाल सकते हैं।
- खाताधारक खाते में जमा राशि को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
Post office में सबसे अच्छी स्कीम क्या है, जाने सभी बचत स्कीम के बारे में –
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]