हर देश में कोई न कोई ऐसी जगह अवश्य होती है जो वंहा के लोगो और टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और हमारे देश में तो ऐसे जगहों की भरमार है .जिन्हें देखने के लिए अपने देश के ही नही बल्कि दूसरे देश के भारी मात्रा में टूरिस्ट आते है. वैसे तो भारत के सभी राज्यों में मशहूर टूरिस्ट places है जंहा घुमने के लिए विदेशी टूरिस्ट आते हैं यदि आप विदेश या भारत के रहने वाले है और अभी तक इन जगहों पर नही घूमा तो हमारे इस लेख में विस्तार से पूरी जानकारी पायेंगे और साथ ही भारत की इन जगहों पर आते हैं सबसे ज्यादा विदेशी टूरिस्ट और भारत में घुमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहे कौन-कौन सी है .
भारत एक विशाल और सांस्कृतिक विविधता वाला देश है यंहा हर साल करोड़ो विदेशी टूरिस्ट घुमने के लिए आते है और भारत के gdp में भारत के पर्यटन का विशेष महत्व है . आइये जानते है भारत का वह कौन सा 10 राज्य है जंहा सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते है-
भारत की इन जगहों पर आते हैं सबसे ज्यादा विदेशी टूरिस्ट-
इस लेख में बताये गए विदेशी टूरिस्ट की जानकारी भारत सरकार tourism मंत्रालय द्वारा बनायी गयी tourism.gov.in गयी वेबसाइड से लिया गया है .पिछले डेटा के मुताबिक अब तक 3 करोड़ 41 लाख विदेशी नागरिक हमारे देश में आएथे इनसे भारत सरकार को 2 लाख 61 करोड़ रुपये की आमदनी हुई .तो जानते है 10 बेहतरीन टूरिस्ट plase भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं – तमिलनाडु में – तकरीबन 46.84 लाख। दूसरे नम्बर पर है – महाराष्ट्र 44 लाख लोग आये अब आगे जानंगे पिछले साल कितने विदेशी पर्यटक भारत आये थे .
रैंकिंग 10. गोवा(Goa)
विदेशी टूरिस्टों की संख्या- 9 लाख 33 हजार 113 विदेशी टूरिस्ट आये. यह संख्या भारत आने वाले पर्यटकों केवल 3 %है यह राज्य अपने खूबसूरत समुद्री बीचों, चर्च, हिन्दू मंदिरो Calangute बीच, बागा बीच Basilica Of Bom Jesus Aguada FortVagator Beachश्री मंगुशी मंदिर / मंगेशि मंदिर, Se Cathedral, दुधसागर झरना, Latin Quarter and Portuguese Mansions, वन्यजीव अभयारण्य आदि सुन्दर जगहों के लिए फेमस है इसके आलावा गोवा की पहचान उसके ख़ास व्यंजनों के लिए भी होती है
रैंकिंग 9. बिहार(Bihar)
विदेशी टूरिस्टों की संख्या- लगभग 10 लाख 93 हजार 141 विदेशी पर्यटक घोने आये. बिहार भी विदेशियों का favorite जगहों में से एक है यंहा सबसे ज्यादा टूरिस्ट बिहार के कुछ प्रसिद्ध स्थान पर जाते है- महा बौद्ध गया मंदिर घुमने जाते है, गया (विष्णुपद मंदिर) ,नालंदा विश्वविद्यालय, पटना संग्रहालयराजगीर, वैशालीसोनपुर मेला, सासाराम आदि सुन्दर जगहों पर जाते है
Ranking 8. पंजाब(panjab)
अमृतसर (स्वर्ण मंदिर, जालियावाला बाग, वाघा बॉर्डर इत्यादि), चंडीगढ़ (रॉक गार्डन इत्यादि)लुधियाना (लोढ़ी किला, टाइगर चिड़ियाघर इत्यादि) पटियाला (मोती बाग महल, किला मुबारक कॉम्प्लेक्स इत्यादि)पठानकोट (मुक्तिश्वर मंदिर इत्यादि)पंजाब पटियाला ( शीश महल) इत्यादि कुछ प्रसिद्ध स्थान इस प्रकार
7. केरल
विदेशी पर्यटक की संख्या 10,38,419
केरल के कुछ प्रसिद्ध स्थान इस प्रकार हैं-एलेप्पी (Alleppey )- बैकवॉटर हॉट स्पॉट,मुन्नार पहाड़ी स्टेशन, पलक्कड़, कोच्चि (केरल की सांस्कृतिक और आर्थिक राजधानी)थेक्कडी (पेरियार वन्यजीव अभयारण्य)गुरुवायूर – एक आध्यात्मिक स्थानकुट्टानाद (Kuttanad ) – केरल के चावल का कटोरा
बेकाल – पृथ्वी पर स्वर्ग से कम नहीं कोझिकोड – प्रामाणिक मालाबार व्यंजन के लिए, कासरगोड – केरल में एक तटीय स्वर्ग आदि सुन्दर स्थान है .
6. राजस्थान
विदेशी पर्यटक- 15,13,729 आये
राजस्थान रियासतों का शहर माना जाता है इसकी ब्यूटी अलग लेबल की है यंहा पर बड़े राजाओं का कोण और होटल है यंहा पर बड़े बड़े फिल्म स्टार शादी रचवाते है राजस्थान जयपुर में घुमने के कुछ प्रसिद्ध स्थान इस प्रकार हैं:अजमेर – दरगाह के लिए जयपुर – पिंक सिटी जोधपुर – ब्लू सिटी, जैसलमेर – प्रसिद्ध गोल्डन सिटी के रूप में जाना जाता है,उदयपुर – झीलों का शहर, सवाई माधोपुर – बाघों के लिए, माउंट आबू, पुष्कर – भारत में सबसे बड़ा ऊंट मेला के लिए, चित्तौड़गढ़ – महाराणा प्रताप का जन्मस्थान
रैंकिंग 5
विदेशी पर्यटक: 15,28,700
पश्चिम बंगाल के कुछ प्रसिद्ध स्थान इस प्रकार हैं:कोलकाता – city of Joy, भारत की सांस्कृतिक राजधानी, दार्जिलिंग – हिल स्टेशन और चाय के लिए प्रसिद्ध है, सिलीगुड़ी – Gateway of North-East India, दीघा बीच, सुंदरबन, मुर्शिदाबाद, हुगली, तारापीठ जलपाईगुड़ी .
4. दिल्ली
विदेशी पर्यटक: 25,20,083
दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध स्थान इस प्रकार हैं: लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, स्वामीनारायण अक्षरधाम, हुमायूं का मकबरा, लोधी गार्डन, कुतुबमीनार , गांधी स्मृति और राज घाट, इंडिया गेट लोटस टेम्पल इत्यादि….
रैंक 3 . उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी एतिहासिक मंदिर है जो पूरे विश्व में प्रसार और प्रचार है यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्द है जिनमे से मुख्य मंदिर इस प्रकार है अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज का कुम्भ मेला, कानपूर, फतेहपुर सीकरी, ब्रिंदावन, लखनऊ का भूलभुलय्या आदि सुन्दर तीर्थ स्थल है .यंहा पिछली बार 31,56,812 संख्या में विदेशी टूरिस्ट आये थे .
2. महाराष्ट्र
विदेशी पर्यटक- 46,70,048
महाराष्ट्र के कुछ प्रसिद्ध स्थान इस प्रकार हैं: पुणे – महाराष्ट्र की राजधानीअजंता गुफाएं, एलोरा गुफाएं, लोनावाला, महाबलेश्वर, मुंबई, शिरडी- तीर्थ केंद्र, नासिक – त्रंबकेश्वर और मुक्ति धाम मंदिर, ताडोबा नेशनल पार्क,चंदोली नेशनल पार्क, पंचगनी, रत्नागिरी यह सभी जगहे महाराष्ट्र की सोभा बढाती है मुंबई को भारत का विदेश कहा जाता है यंहा बड़े बिजनेसमैन और एक्टर लोग रहते इसे अमीरों का शहर कहा जाता है .
also read– केंद्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कंहा है
1. तमिलनाडु
विदेशी पर्यटक: 47,21,978 चेन्नई – भारत की सांस्कृतिक राजधानी, होगेनक्कल – झरना, कांचीपुरम – प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, कोडाईकनाल – हिल स्टेशनों की राजकुमारी, महाबलीपुरम – यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कांचीपुरम के पल्लव राजाओं की दूसरी राजधानी थी., ऊटी – पहाड़ी स्टेशनों की रान, कन्याकुमारी – केप कोमोरिन के रूप में भी जाना जाता है, चिदंबरम, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावुर, तिरुचिराप्पल्ली इत्यादि….
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]