जयपुर नयी राशन कार्ड लिस्ट 2023-24, खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर, राजस्थान

राजस्थान सरकार नें राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों कों राशन प्रदान कर रही है खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत सभी नागरिकों को राशन वितरित कियां जा रहा है, तो ऐसे में जयपुर में रहने वाले लोग यह जानना चाहते है कि मोबाइल में राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें। इसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे लेख में बताई गयी है।

जयपुर राशन कार्ड लिस्ट

ऐसे देखें जयपुर राशन कार्ड लिस्ट 2023 

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख्नेंने के लियें नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक बिभाग की आधिकारिक वेबसाइड food.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • फिर इसके बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड का एक आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने पर तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • उसमें राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए जिलेवार राशन कार्ड विवरण को चुनें।
  • ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए Rural पर क्लिक करें, अपनें जिलें को सलेक्ट करें, इस प्रकार लिस्ट का नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • फिर लाभार्थी अपना-अपना ब्लॉक चुनें। और अपना गाँव सलेक्ट करें, आपका राशन कार्ड संख्या सामने दिख जाएगा।

राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा Helpline Number राजस्थान जयपुर

  • टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर for nation one ration card :1800 180 6030 
  • खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों की निशुल्क हेल्पलाइन नंबर : 14445 

जयपुर में फ्री राशन कब तक मिलेगा

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारको को अब राशन 31 दिसम्बर 2023 तक वितरित किया जाएगा . देश में फिर से कोरोना वायरस का प्रकोपबढ़ रहा इस वजह से डेट बढ़ा दी गयी है कुछ  बदलाव के साथ जैसे यह राशन पहले महीने में दो बार मिलता था परन्तु अब यह महीने में एक ही बार दिया जाएगा

इसे भी पढ़ें- क़िस्त पर बाइक कैसे लें क्या करना है, डिटेल देखें

FAQ 

एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है? 

प्रत्यक 1 यूनिट पर 5 किलो राशन मिलता है

जयपुर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

कोई भी राशन कार्ड धारक यदि लिस्ट में नाम देखना चाहता है तो उसे गूगल सर्च बॉक्स में food.rajasthan.gov.inलिखना है फिर वेबसाइड पर जाना होगा .

भारत में फ्री राशन कब तक मिलेगा?

राजस्थान के नागरिकों को 31 दिसम्बर 2023 तक फ्री राशन वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment