विद्या संबल योजना जो राजस्थान में शिक्षको कमी को दूर करने के लियें शुरू किया गया है, इस योजना के माध्यम से शिक्षक की कमी को दूर और समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकेगा. विद्या संबल योजना की आरंभ करने की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी। आज इस आलेख में आगे हम आपको विद्या संबल योजना School List 2022, मेरिट लिस्ट चेक कैसे करें, विद्या संबल योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.
राजस्थान राज्य के प्रारम्भिक एवं माध्यमिक 65,000 विद्यालयों में 93000 शिक्षक पद खाली पड़े है. इसी को ध्यानमें रखते हुए राज्य में मेरिट बेस पर शिक्षको की भर्ती निकाली गयी है. आइयें जानते है विद्या संबल योजना की विशेषता क्या और कौन कर सकता है अप्लाई, चलियें जानते है –
ऐसे देखें विद्या संबल योजना school list –
जिन लोगो ने इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए स्कूलों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. Vidya Sambal Yojana के तहत गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए स्कूलों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. अभ्यर्थी लिस्ट देखने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें. School List देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
- फिर पृष्ट पर Search School का Section दिखेगा. जिसमे आपको चार आप्शन – By School Selection, By Shaala Darpan ID, By DISE Code तथा By Pin Code दिखेगा.
- आप जो भी ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसे चुनकर नीचे “Search” पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी तथा कैप्चा कोड भरकर Search करें.
- इस तहत आप आसानी से सरकारी स्कूलों में खाली पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- और स्लेक्टिओं ले सकते है
Read also –पीएम किसान योजना की 2000 रुपये की क़िस्त कैसे देखें
किन पदों पर निकल सकती है शिक्षक भर्ती –
पहले आप आवेदन करंगे फिर लिस्ट के मुताबिक़ वरीयता सूची शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी उसी के आधार पर सिलेक्शन की जायेगी जो इस पर पर कार्यरत हो सकते है –
- वरिष्ठ अध्यापक
- अध्यापक
- व्याख्याता
- लेवल प्रथम
- लेवल द्वितीय
- प्रयोगशाला सहायक
- शारीरिक शिक्षक
विद्या संबल योजना की जानकारी, ताजा खबरों के मुताबिक़-
rajasthan सरकार ने 65 हजार सरकारी स्कूलों 93 हजार शिक्षको की भर्ती शुरू हो गयी है, अब अगले चरण की सूची 2 नवम्बर को जारी कर दी गयी है. राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्कूल कॉलेज में शिक्षक की कमी दूर करने के लियें इस योजना की शुरुआत कर रही है. जिसके लियें गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जायेगी. Vidya Sambal Yojana School List 2023- 24 जारी कर दी गयी, जिसे आप ऊपर बताएं गएँ स्टेप्स के माध्यम से देख सकते है.
इसे भी देखें – नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे चेक करें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]