फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2023-24

खेती किसानी को बढ़ावा देने के लियें केंद्र सरकार व राज्य सरकार निरंतर प्रयास करती है. वैसे भी कहा गया है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तो क्यों न सरकार किसानो के मदद करें. किसानो की आर्थिक और सामजिक सुरक्षा के लियें विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित कर रही है. इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कृषि के हित के लियें फसल बीमा योजना मध्यप्रदेश  शुरू की गयी. जो की आज इस लेख के माध्यम सेफसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची देखने की स्टेप-स्टेप प्रक्रिया को बतायी जायेगी कृपया आप इस लेख में बने रहे –

जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा करवाया है. उन्हें इस लेख में फसल बीमा योजना की लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया बतायी गयी है मध्यप्रदेश में भी यह योजना संचालित की गयी है. जिसकी पूरी जानकारी बताई गयी है –

MP फसल बीमा योजना लिस्ट 2023-

मध्यप्रदेश में जो भी किसान इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वे खरीफ लिए 31 जुलाई एवं रवि की fasal के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण अपनी फसल बर्बाद करने वाले किसानों (Farmers) को वित्तीय सहायता देना है। अभी जल्द ही लिस्ट जारी की गयी किसान भाई इस अपने राज्य के जिस भी जिले में निवास करते है वे सूची देख सकते है

फसल बीमा योजना का पैसा,146000 किसानों को 202.90 करोड़ रुपए की राशि पहले प्रदान की गयी और १२ फरवरी को 7618 करोड़ रुपयें किसानो के खाते में डाले गएँ. आप इस पैसे को देखने के लियें किसी भी सेंटर या कार्यालय में जाने की ज़रूरत नही अपने मोबाइल से भी देख सकते है –

ऐसे देखें फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची –

  1. सबसे पहले आप PM fasal bima yojna की आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ.
  2. फिर होम पेज पर बेनिफिसियेरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा, जहाँ न्यू पेज खुल जाएगा .
  3. इसमें पूछें गएँ डिटेल को भरें, फिर submit पर क्लिक कर दे.
  4. इस प्रकार आप मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना की लिस्ट देख पायेंगे.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू करने का उद्देश्य 

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नें 13 जनवरी 2016 को की. जो भी किसान भाई खेती में लागत लगाकर फसल तैयार करते है और वह किसी प्राकृतिक आपदा, बारिश की चपेट में आकर ध्वस्त हो जाता है इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार भारत के सभी राज्यों में फसल बीमा के जरियें किस्तों में पैसे देकर आर्थिक मदद करती है, दोस्तों पता नही कितने कृषक फसल खराब हो जाने पर आत्महत्या कर लेते है. समय-समय पर प्रत्येक राज्य को यह सौगात दी जाती है.

  1. प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  2. कृषि में किसानों की सतत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायित्व देना।
  3. किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  4. कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।
  5. 2016-2017 के बजट में प्रस्तुत योजना का आवंटन 5, 550 करोड़ रूपये का है।

इसे भी देखें –गर नहीं चुका पा रहे लोन न हो परेशान, यहाँ पढ़ें अपने अधिकार 

फसल बीमा की राशि कितनी मिलती है

  • किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2% एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है। वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम केवल 5% होगा।
  • वैसे तो मध्यप्रदेश सरकार ने 3500 करोड़ रुपयें तक की राशि किसानो के खाते में भेजेगी, जिसमे 44 लाख 77 हजार से अधिक आवेदक किसानों को लाभ मिलेगा।
  • किसानो द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम दरें बहुत कम है ,प्राकृतिक आपदा से फसल का नुकसान होता है, तो उसे सरकार भरती है। यदि नुकसान प्रीमियम की कुल राशि से 20% तक कम हो तो कंपनी बचा पैसा सरकार को लौटाती है।

इसे भी पढ़ें –चिरंजीवी योजना बिमारी लिस्ट, कैसे देखें अपना नाम 

FAQ –

फसल बीमा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

fasal bima list में नाम देखने के लएँ आपको pmfby.gov.in पर विजिट करना होगा जहाँ आप अपना नाम देख सकते है.

मैं फसल बीमा की मेरी लाभार्थी सूची कैसे ढूंढूं?

pmfby की लाभार्थी सूची में नाम देखने के लियें आपको प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइड के बेनिफिसियेरी लेस्ट पर क्लिक करके अपना जिला, राज्य, तहसील सिलेक्ट कर लाभार्थी सूची देख सकते है.

नाबार्ड बैंक से कैसे ले लोन, पायें 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी 

Leave a Comment