आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें

यदि आपका गैस कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक है तो आपको अवश्य ही घर बैठें मोबाइल के माध्यम से गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया को जानना चाहियें –

आज हमारा समाज धुंआ मुक्त हो रहा है. केंद्र सरकार देश के गरीब पुरुष व महिलाओं के लियें उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्रदान कर रही है व सही सब्सिडी भी दी जा रही है. तो यदि आप 14 किलों सिलेंडर व उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहें है तो यह जानना जरूरी है कि गैस भरवाने पर कितनी सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है और अपना आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें, चलियें जानते है –

आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें –

  1. सबसे पहले भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइड mylpg.in पर जाएँ  पर जाएँ
  2. फिर होम पेज पर दिख रहें click to give up LPG subsidy online पर क्लिक करें
  3. फिर आप जिस एलपीजी के custumar है उस पर क्लिक करें जैसे – bharat gas, HP gas, Indan gas
  4. अब स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा जिसमे लिख रहेगा If you are a Registered user तो आपको Login ID, Password, Enter Below Text को भरें फिर लॉग इन करें 
  5. यदि रजिस्टर्ड नही है तो अपना LPG आईडी या आधार नंबर या बैंक डिटेल्स डालें।
  6. सभी डिटेल्स को डाल कर कैप्चा कोड भरें, submit पर क्लिक करें.
  7. इस प्रकार गैस साब्सिडी की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, जिसमे पता चल जायेगा की गैस सब्सिडी कितनी मिलती है

गैस सब्सिडी कितनी मिलती है 

गैर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपयें की सब्सिडी प्रदान की जाती है, वहीँ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपयें की सब्सिडी दी जाती है, यह सब्सिडी भी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से डाली जाती है।

आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें

सब्सिडी की राशि गैस सिलेंडर की कीमत पर निर्भर करती है, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1000.00 – 1100.50 रुपयें हैं है जिसमे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी के बाद 700 रुपयें का भुगतान करना पड़ता है, गैर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 200 रुपयें की सब्सिडी के बाद 950 रुपयें का भुगतान करना होता है

FAQ –

आधार कार्ड से गैस कनेक्शन की सब्सिडी चेक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

आप एलपीजी गैस की आधिकारिक वेबसाइड MyLPG.in के माध्यम से सब्सिडी चेक कर सकते है

मैं अपना आधार गैस कनेक्शन कैसे चेक कर सकता हूं?

इस लेख में बताएं गएँ प्रक्रिया के माध्यम से अपना गैस कनेक्शन चेक कर सकते है.

क्या आधार को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना अनिवार्य है?
सभी लोगो को आधार कार्ड से गैस कनेक्शन जोड़ना जरूरी है क्यों की सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी तभी प्राप्त हो सकती है 

1 thought on “आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें”

Leave a Comment