14 किलो वाला गैस सिलेंडर की कीमत, ताजा रेट जारी हुआ अभी देखें…

14 किलो वाला गैस सिलेंडर की कीमत: गैस सिलेंडर की कीमतों में ग्राहकों को राहत प्रदान किया गया है। गैस सिलिंडर के दामों में 200 रुपये की बढोत्तरी के साथ अब 100 रु की गिरावट की गयी है, और यह नया ताजा रेट 1 फरवरी को लागू हुई  ताजा खबरों के मुताबिक किचन में इस्‍तेमाल होने वाले LPG की कीमतों में लगातार बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहकों को राहत खबर है। नये बजट के अनुसार सरकारी तेल डीजल और पेट्रोल व गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की राहत दी है। GAS Cylinder New Price

सूत्रों के मुताबिक, रविवार यानी एक अक्तूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14 रुपये बढ़ गयी। पिछले महीने 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे की गैस सिलेंडर के दामो के गिरावट व बढ़ोत्तरी से किन लोगो को फायदा व नुक्सान होगा चलिए जानते है विस्तार से –

गैस सिलेंडर नयी ताजा रेट, LPG की कितनी है कीमत

वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी 1हप्ते पहले बजट पेश किया था। 1 जनवरी 2024 को देश की सरकारी गैस वितरण कंपनियों ने ताजा कीमतों की घोषणा की है। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी Indian ने 1 फरवरी को ताजा रेट लिस्ट को जारी कर दिया है। हमेशा गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder अब 1796.50 रुपए का मिलेगा. हर राज्य में अलग दाम के साथ मिलेगा गैस। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1796.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने सितम्बर माह में गैस के दामो को कम किया था जो अब बढ़ गया है,  तब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 रुपए से घटाकर 2012.50 रुपए की गई थी.

वैसे तो, इसका लाभ  ज्यादातर व्‍यावसायिक उपभोक्‍ताओं को ही मिलेगा। लेकिन जब व्यापारी लोग सस्ता सिलेंडर पायेंगे तभी कम दाम पर बेचेंगे क्‍योंकि, गैस कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी कमी  रखा गया है। पटना में फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर 1101 रुपए का पड़ रहा है। यह कीमत देश की राजधानी Delhi से भी अधिक है।

14 किलो वाला गैस सिलेंडर की कीमत, घरेलू गैस सिलेंडर की ताजा कीमत कितनी है-

गैस कंपनियों द्वारा जारी गैस रेट के अनुसार अभी तक gharelu gas कीमत दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर 949.5 रुपये में मिलेगा वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1618.64  रुपये है। 14 किलो वाली गैस की कीमतों में 1 जनवरी 2024 से गैस सिलेंडर के दामो में बढोत्तरी की गयी है

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुआ, हालांकि आने वाले समय घरेलु गैस के दाम अवश्य कम होंगे क्युकी अब गावों में धीरे-धीरे जागरूकता  के कारण सभी वर्ग के लोग सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे है, तो ऐसे सरकार गरीब जनता की अवश्य सुनेगी। माध्यम वर्ग,  दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपए है. इसकी कीमतों में 16 नवम्बर 2023 को छठ पर्व पर दामों में कमी की गयी थी. बदलाव हुआ था, तब कीमतों को 1833.00 से घटा कर 1775.50 रुपए किया गया था. कोलकाता में घरेलू LPG के दाम 1879 रुपए, मुंबई में 1749.00 रुपए और चेन्नई में 1968.50 रुपए हैं।

14 kg gas cylinder price today new update –यदि उत्तर प्रदेश की बात करें तो LPG गैस की कीमत राज्य में संचालित तेल निगमों द्वारा तय की जाती है LPG गैस सिलेंडर की कीमते दुनिया भर में कच्ची ईंधनों के आधार पर बदलती है. इस समय UP में घरेलु गैस की कीमत 965.50 रुपयें है जो पूरे यूपी में लागू है.तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की घोषण की है।

मार्च 2024 की नयी अपडेट –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी LPG उपभोक्ताओं के लियें LPG सिलेंडर की कीमत 200 रुपयें कम करने का निर्णय लिया है, परन्तु अब  उपभोक्ता को दीपावली में बहुत बढ़ा झटका लगा है100 रुपयें बढाया गया दाम. उज्ज्वला लाभार्थियों को रसोई गैस 900 रुपये में और अन्य गैस उपभोक्ताओं को भी अब 900 रुपयें में मिलेगी. होली के पावन पर्व पर और चुनावी माहोल को देखते हुए यह फैसला लिया.

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

14 किलो वाला गैस सिलेंडर कीमत कितनी है?

14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलती है वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये है

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर कितने का है?

सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदने पर 200 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है .

इंडियन गैस सिलेंडर कितने का है 

1053 रूपए . सभी सिलेंडर same दाम में ही मिलते है

Leave a Comment