पैन कार्ड आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है और इसकी उपयोगिता दिन बा दिन बढती जा रही है, आज यह जानेंगे की इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है और आधार कार्ड से पैनकार्ड कैसे डाउनलोड करते है। हम यह भी जानेंगे की क्यों जरूरी है पैनकार्ड बनवाना?तो आप यह सब जानने के लिए हमारे इस लेख में बने रहे –
भारत में पैन कार्ड तीन कम्पनी द्वारा बनाया जाता है 1- NSDL, 2- UTI, 3- Income टैक्स द्वारा बनाया जाता है। आप अपना पैन कार्ड जिस पोर्टल पर बनवाया है उसी पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते है। पैन कार्ड की receiving पर लिख रहता है कि आपने किस पोर्टल का प्रयोग किया है तो चलिए जानते है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड या मोबाइल नंबर कि सहायता से कैसे डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
दोस्तों हमारे लिए पैन कार्ड बनवाना अब बहुत जरूरी हो गया है क्यों की सरकार ने अब बैंक खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसी तरह डीमैट एकाउंट, इन्वेस्टमेंट अकाउंट या वित्तीय लेनदेन के लिए भी PAN कार्ड की detial दर्ज करना बहुत जरूरी है। किसी व्यक्ति को आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करना है तो इसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे आपको बताई गयी है –NSDL से बने पैन कार्ड
- सबसे पहले आप official वेबसाइड https://www.onlineservices.nsdl.com पे जाए
- फिर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे एक्नोलेजमेंट नम्बर एवं पैन नम्बर आप पैन नम्बर पैर क्लिक करे
- इसके बाद अपना 10 अंको का पैन नम्बर डाले और अपना 12 अंको का आधार नम्बर डाले।
- फिर अपनी जन्म तिथि दर्ज करे और अपना कैप्चा कोड डाले
- सभी विविरण को भर के सबमिट पर टैप करे
- अब आपके मोबाइल पर, आपके इमेल पर otp आजायेगा, otp को फिल करे ,फिर वैलीडेट पैर क्लिक करे
- अब इपैन कार्ड इमेल pdf या XML फार्मेट में दिखाई देगा अब फार्मेट पैर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
UTI और income टैक्स से बने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करे-
- सबसे पहले आप official वेबसाइड https://www.pan.utiitsl.com/PAN online पर जाये
- इसके बाद 10 अंको का पैन नम्बर दर्ज करे, उसके बाद अपने जन्म का महीना और वर्ष दर्ज करे।
- फिर कैप्चा कोड डाले और सबमिट करे
- otp के लिए मोबाइल पर otp जेनरेट करने के विकल्प को चुने
- otp डालने के बाद submit बटन पैर दबाए।
- अब आपका पैन कार्ड खुद ही अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।
- और अगर आपका पैन कार्ड पुराना है तो आपको डाउनलोड करने के लिए 8.26 को देना पड़ेगा
पैन कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा
वित्तीय व्यावहारिकता परिचय कार्ड एवं वित्तीय लेनदेन के रूप में पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है। इस लिए यह जानना जरूरी है कि पैन कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए। आप आधिकारिक तौर पर पैन कार्ड 18 साल की उम्र में बनवा सकते है।
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो निम्न लिखित दस्तावेज कि जरूरत पड़ती है जो आपको नीचे लेख में बताया गया है।
- PAN Card एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- आईडी प्रूफ
- नीवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़े -जाने सूर्यनमस्कार के वैज्ञानिक कारण
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]