आज हम जानेंगे कि अमेठी से लखनऊ बस सेवा समय सारिणी क्या है, और यदि आप अमेठी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करना चाहते है तो यह जानना जरूरी है अमेठी से लखनऊ की दूरी कितनी है और बस से लखनऊ पहुचने में समय कितना लगता है . तो यह सब जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में बने रहें .
अमेठी से लखनऊ के लिए बस सेवा समय सारिणी
यदि हम बात करे तो अमेठी से लखनऊ के लिए बस से यात्रा करने पर 2 hr 46 minut का समय लगता है और 139 km की दूरी तय करनी पड़ती है और यदि shankar travels की बात करे तो 140 km की दूरी पड़ जाती है .अगर अमेठी से लखनऊ के लिए बस यात्रा समय कि बात करे तो सुबह 5:00 बजे बस निकलती है और 3 घंटे 45 मिनट का समय लगता है . जो हमें 8:45 मिनट पर लखनऊ पंहुचाती है . जिनमे 40 सीट, 25 विंडो सीटे है .
Amethi to lucknow के लिए बस –
यदि बात करें Amethi to lucknow bus timetable तो 5:00 बजे बस लखनऊ के लिए प्रस्थान करती है बस के किराया कि बात करे तो 799 रुपये लगते है .
औसत बस अवधि | 2hr 43 min |
bus arrives | lucknow |
bus डिपार्टमेंट | Amethi |
सबसे पहली बस | 5:00 |
दैनिक बस सेवाएं | 22 |
दूरी | 139 km |
किराया |
Amethi से Lucknow जाने के लिए अगर आप चार पहिया वाहन(कार) का इस्तेमाल करते है तो 2 hr 46 minut का समय लगता है दूरी 140 km है और यदि बाइक से जाएँ तो 2 hr 44min (134km) का समय लगता है .यदि पद यात्रा की बात करें तो 1 दिन में लखनऊ पहुचंगे .
इसे भी पढ़े– शुकुल बाज़ार से लखनऊ बस timetable
रास्ते में पड़ने वाले शहर कौन-कौन से है –
हम बात करे की बस या किसी दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन की तो रास्ते पड़ने वाले शहर में गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर,हैदरगढ़, अहमामऊ, हजरतगंज आदि जैसे शहर व नगर पड़ते है .
amethi से lucknow जाने के लिए बस सही या ट्रेन
amethi से lucknow का सफ़र बाई रोड लम्बा पड़ जाता है तो अगर आप सलाह के रूप में बात करें तो ट्रेन का सफ़र ही बहतर रहता है .
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]