PM Kisan Yojana New Helpline Number, ऐसे चेक कर सकते है अपनी क़िस्त अपडेट

आज हम इस आर्टिकल में जानंगे भारत के सभी राज्यों का PM Kisan Yojana New Helpline Number क्या है। यदि आप भी एक किसान है और अपने खेती में हो हो रहे नुक्सान और पीएम किसान की क़िस्त से सम्बंधित कोई भी समस्या है या अभी तक क़िस्त का रूपया नही आया तो इस आर्टिकल में बने रहे क्यों की यह आर्टिकल आपके समस्या के समाधान के लिए ही है?

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए एक ओर कदम उठाया है किसी भी तरह की शिकायत करने हेतु सरकार द्वारा PM Kisan Yojana कंप्लेंट नंबर जारी किया है इस नंबर की सहायता से किसान अपनी किस्त की राशि न मिलने पर भी अपनी शिकायत कर सकते है या कृषि से सम्बंधित हेल्प भी ले सकते है।

PM Kisan Yojana New Helpline Number, किसान का नंबर क्या है?

यदि आप PM किसान योजना के लाभार्थी है और अभी तक खाते रूपया नहीं पंहुचा तो इस helpline/complaint नंबर के माध्यम से पता कर सकते है मेरा पैसा कब आएगा। केंद्र सरकार ने किसान कल्याण विभाग कृषि सहकारिता मंत्रालय के द्वारा  155261/011-24300606 Helpline/complain number लांच किया है आप सभी जानते है इस योजना का लाभ हम सभी 1 दिसम्बर 2018 से पा रहें है। तभी से साल भर में तीन बार 2000-2000 क़िस्त सरकार किसान के खाते में पंहुचा रही है।

सन 2018 से 2022 तक लगभग चार सालों से केंद्र सरकार pm किसान सम्मान निधि के 12 क़िस्त खाते में पंहुचा चुकी है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे किसान हैं जिन्हें पीएम किसान का पैसा नही मिलता या उनका पैसा किसी दूसरे के खाते में जाता है इन्ही छोटी छोटी दिकत्तों को देखते हुए सरकार ने New Hepline/complaint नंबर जारी किया है .

Highlight of PM Kisan Yojna Helpline Number 

योजना का नाम  pm किसान योजना 
कब शुरू की गयी   1 दिसम्बर 2018 को 
किसके द्वारा शुरू हुई  केंद्र सरकार मोदी जी द्वारा 
ऑफिसियल वेबसाइड  pmkisan.gov.in 
हेल्पलाइन नंबर   155261/011-24300606
उद्देश्य  शिकायत दर्ज करना या किसी भी कृषि सहायता के लिए 

पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर के लाभ क्या है-

  1. इस नम्बर से छोटे व सीमांत किसान घर बैठे क़िस्त से सम्बन्धी शिकायत दर्ज कर सकेंगे
  2. इस टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर से आप खुद ही कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान कर पायेंगे
  3. यदि आप सहायता भी चाहते है तो आसानी से नंबर पर डायल करते ही आपकी सुनवाई होगी

पीएम किसान योजना से सम्बंधित शिकायत कैसे दर्ज करे-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड के होम पेज पर नीचे जाएँ फिर Help-Dex पर क्लिक करें फिर अगले नए पेज पर Register Query के आप्शन पर क्लिक करें . अब आपके सामने पेज पर Know Your REGISTRATION Number लिखा हुआ एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, डालना है फिर Get mobile OTP पर क्लीक करना है . आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे भरना है, अब आपके सामने शिकायत पंजीकरण के लिए अप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमे अपनि शिकायत दर्ज कर सकते है फिर सबमिट के बटन पर क्लीक करना होगा . अब आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी

Read- pm किसान की १३वी क़िस्त कैसे देखे 

FAQ -:

pm किसान योजना की शुरुआत कब हुई?

1 दिसम्बर 2018 को

इसका पैसा कैसे मिलता है

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा direct पैसा खाते में ट्रांसफ़र किया जाता है .

Leave a Comment