आंगनबाड़ी समाचार उत्तर प्रदेश लखनऊ: यूपी में आंगनवाड़ी योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों भर्ती और मानदेय – सैलरी बढाने से जुड़ी ताजा न्यूज़ और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की और से जारी विभिन्न लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानने के लिए नीचे बताई गयी जानकारियां पढ़िए –
आंगनबाड़ी समाचार उत्तर प्रदेश लखनऊ –
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स के प्रोत्साहन के लिए हाल में कई नए फैसले लिए हैं। जो कि इस प्रकार हैं –
यूपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन वितरण –
पोषण अभियान के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 1 लाख 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन को स्मार्टफोन वितरित किये गए हैं। इससे आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाँ बच्चों के पोषण सम्बन्धी डेटा तुरंत फीड कर सकेंगी।
हर आंगनबाड़ी केंद्र को इंफेंटोमीटर वितरण –
28 सितम्बर 2021 को उत्तर प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को इंफेंटोमीटर वितरित किया गया। यह यंत्र बच्चों की शारीरिक विकास का मापन करने के उपयोग में लिया जाएगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने का ऐलान –
कोरोना काल में लॉकडाउन और विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकरतियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। हालाँकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी से जुड़ी सभी कार्यकर्ताओं का मानदेय जल्द ही बढ़ाने का वादा किया है।
यूपी में 53 हजार आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती न्यूज़ –
मई महीने में यूपी के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों, मिनी आंगनवाड़ी और सहायिकाओं की 53 हजार भर्ती निकाली गयी थी। हालाँकि इसमें आवेदन कर चुके लोगों की मेरिट के आधार पर चयन लिस्ट नहीं आई है। विभिन्न समाचार एजेंसियों की माने तो ये भर्ती अब दोबारा करवाई जायेगी।
आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने से जुड़े निशानिर्देश –
विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने से जुड़े दिशा निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। हालाँकि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाएगा उसे ही पालन करना है।
कोरोना काल में सक्रीय भूमिका निभा रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा बीमा –
मोदी सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 13 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 11 लाख आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए भारत सरकार की और से 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
इसे पढ़ें – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जाने पूरी डिटेल

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।