कामगार योजना का फॉर्म कैसे भरते हैं?, कामगार कल्याण योजना

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों और मजदूर वर्ग के लिय निरंतर ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से प्रयास रत रही है इसी बीच राज्य सरकार ने एक और योजना को शुरू किया है जिसका नाम है विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना अपने राज्य के युवा व मजदूर, व अन्य नागरिको के लिय स्व बिजनेस को बढ़ावा देने के लियें आर्थिक मदद प्रदान करती है आइयें जानते है इस योजना का लाभ लेने के लियें किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा.

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 -2024 

मुक्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसको शुरू करने का मुख्यमंत्री जी का प्रमुख उद्देश है बेरोजगारी को कम करना व जो व्यक्ति अपना रुपये की कमी के कारण बिजनेस नही कर पाते उन्हें आर्थिक मदद पंहुचाना और निम्न आय वर्ग की महिलायें, हस्तशिल्पकारों, श्रमिको को खुद का रोजगार शुरू करने के लियें आर्थिक मदद करना, जिसमे सरकार लाखों रुपयें तक की मदद करती है.

राज्य के श्रमिको के सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लियें योजना को शुरू कियां है जिसके तहत युवाओं को 5000 रुपयें की आर्थिक मदद की जाएगी, जिससे वह स्वरोजगार(सिलाई मशीन व किट खरीदने में) शुरू कर सकेंगे. जिसमे 30000 हस्तशिल्प व कामगारों को 10000 हजार की सहायता प्रदान की जाएगी. अर्थात 15000 रुपयें की सहायता मिलेगी. समय को न बर्बाद करते हुए आइयें जानते है फॉर्म कैसे भरें –

कामगार योजना का फॉर्म कैसे भरते हैं?

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ
  2. होम पेज पर विश्वकर्मा काम गार कल्याण योज्जना को शुरू करें
  3. ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  4. न्युपेज खुलेगा जिसमे आपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  5. जब आप मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपको अपने फोन पर otp प्राप्त होगी
  6. अप ओटीपी दर्ज करें व दिख रहें फॉर्म में पूछें समस्त जानकारी सही सही भरें
  7. फिर अपना आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दे
  8. सभी चीजे भरें के बाद submit कर दें, इस प्रकार आपका फॉर्म भर ज

Leave a Comment