अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

आज का ज़माना डिजिटल का जमाना है अर्थात अब हम घर बैठे मोबाइल के माध्यम से कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते है, और हम दुनिया के किसी भी कोने में स्थित हो तब भी अपने राज्य के जिला व गाँव को ऑनलाइन देख सकते है, जो की बहुत आसान प्रक्रिया है जो इस लेख में आपको बताया जायेगा कि अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें, आइयें जानते है कैसे? –

भारत सरकार द्वारा देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए और डीजिटीलाइजेशन को देखते हुए अब लोगो को ऑनलाइन ही सभी जानकारियां उपलब्ध करने के प्रयास में निरंतर लगी हुई है, सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान योजना की शुरुआत की है जिसके तहत कोई भी गाँव या शहर का नागरिक ऑनलाइन अपने क्षेत्र का नक्शा देख सकता है,

इस आर्टिकल को लिखने का प्रमुख उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति मोबाइल या लैपटॉप से अपने गाँव की जमीन का नक्शा नही देख पाते वे नीचे बताएं गएँ आसान तरीके से स्टेप स्टेप प्रक्रिया को फालों कर जमीन का नक्शा देख सकते है –

अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

किसी भी राज्य के गाँव का नक्शा देखने के लियें आप भू राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा. आप जिस भी रे के निवासी है उस राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ जैसा की मैंने उत्तर प्रदेश राज्य के लियें upbhunaksha.gov.in bhu naksha देखना बताया है –

  1. अपने गाँव का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लियें upbhunaksha की अधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ.
  2. भू नक्शा वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना जिला सिलेक्ट करें, सभी जिला की लिस्ट ओपन हो जाएगी
  3. अब अपना तहसील चुने, इतना करते ही आपके सामने सभी गाँव की लिस्ट आ जाएगी
  4. आप जिस गाँव के निवासी है उस पर क्लिक करें, show land types details के विकल्प को चुने, आपके सामने  के पूरा नक्शा खुल जाएगा. जिसमे आप अपना घर व खेती जमीन भी देख सकते है
  5. यदि आप जमीन का नक्शा देखना चाहते है तो आप सर्च बॉक्स में खसरा नंबर डाल कर जमीन नक्शा देख सकते है.

भू नक्शा सम्बंधित समस्या हेल्पलाइन नंबर –

यदि आपके जमीन से सम्बंधित जानकारी भू नक्शा में दिखाई दे रही हो या किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप तहसील ऑफिस से संपर्क कर सकते है या इसमें बताएं गएँ हेल्पलाइन नंबर व Email की मदद से समस्या को बता सकते है

  • ईमेल – [email protected] 
  • टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर –0522-2217145

FAQ

पने जमीन या खेत का नक्शा कैसे देखें?

आपके पास आपके खेत का नंबर होना चाहियें फिर आप आधिकारिक वेबसाइड की upbhulekh.gov.in मदद से देख सकते है.

Leave a Comment