क्या आप 12वीं का पेपर दे चुके और अब ग्रेजुवेशन करने जा रहे और जानना चाहते है कि B.A क्या है, B.A करना चाहियें कि नहीं, करें तो कौन सा सब्जेक्ट ले। यह सब सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे, लेकिन आप बेफिक्र हो जाईये और हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें, आपके मन उठ रहे सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के जरियें मिल जायेंगे कि B.A Subjects List In Hindi
बीए एक डिग्री है जिसका पूरा नाम bachelor of arts है बीए का कोर्स 12 वीं पास करने वाले विद्यार्थी करते है. जिसको करने के बाद स्टूडेंट्स का ग्रेजुवेशन कम्प्लीट हो जाता है. BA का कोर्स 12वीं में ART side या Science साइड से पढने वाले बच्चे कर सकते है. अधिकतर art स्ट्रीम वाले विद्यार्थी bachelor of arts करना पसंद करते है और उन्हें जरूरी भी होता है. वैसे तो बीए की डिग्री कोई भी (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि) के बच्चे भी कर सकते है, B.A ग्रेजुवेशन पूरा होने के बाद किसी भी competative एग्जाम के लिए पूर्णतया प्री पेअर हो जातें है.
B.A subjects list in hindi, बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं
बीए में एडमिशन से पहले यह जानना जरूरी होता है कि बीए में कितने सब्जेक्ट होते है और कौन subject लेना भविष्य को बेहतर बना सकता है तो आज जानंगे की बीए में कितने सब्जेक्ट होते है.
आपको बता दे कि एक सब्जेक्ट के दो पार्ट होते है first पार्ट, 2nd पार्ट जिसके एग्जाम में दो पेपर होते है, ग्रेजुवेशन 3 साल का होता है.
- हिंदी साहित्य – first paper
- सामान्य हिंदी second paper
- अंग्रेजी साहित्य
- होम साइंस
- इतिहास
- समाज शास्त्र
- राजनीति शास्त्र
- संस्कृत
- नागरिक शास्त्र
- दर्शनशास्त्र
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- मनोविज्ञान
- कंप्यूटर साइंस
- पर्यावरण अध्यन
- Fine Arts and Painting Journalism
- Mass Communication
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public administration) यानी लोक प्रशासन
बीए में कौन सा विषय ले, b.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं
B.A में आपको तीन सब्जेक्ट लेने पड़ते है, जिसमे ऊपर बताएं सब्जेक्ट्स में आप कोई भी तीन विषय ले सकते है, जब आप एडमिशन करवाने जायेंगे तो कालेज में जो सब्जेक्ट रहता है, उसी को लेना पड़ता है. हमारें राय माने तो आपने 12वीं में जो विषय लिया था उसी के अनुसार ग्रेजुवेशन के सब्जेक्ट सिलेक्ट करें. जिससे आगे चलके सब्जेक्ट की पकड अच्छी हो भविष्य में यदि टीचर बनना चाहते है तो आपके लियें बेहतर समझ होगी. बीए करने के बाद विद्यार्थी बड़े से बड़े एग्जाम पास कर सकते है जैसे upsc का एग्जाम, LLB का एग्जाम, एसएससी सीजिएल, आदि
???? बीएड में कितने subjects होते है, how many subjects in b.ed
B A करने के क्या फायेदे है –
आज कल के ज़माने में इंटर करने के बाद यदि आप स्नातक की पढ़ाई कियें होते है तो बेहतर होता है. बहुत से फॉर्म निकलते है तो उसकी एजुकेशन qualification स्नातक या परास्नातक होती है चाहे आप बीएड करें या upsc की तैयारी सब में अब ग्रेजुवेशन अनिवार्य हो गया है.
FAQ –
बीए फर्स्ट इयर में कितने सब्जेक्ट लेने होते है?
3 subject लेने पड़ते है.
B A में करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
आप सभी कम्पीटीशन के एग्जाम में पेपर दे सकते है यहाँ तक की देश सबसे बड़े एग्जाम upsc की भी तैयारी कर सकते है.
B A कौन कर सकता है ?
स्टूडेंट्स 12th पास करने के बाद स्नातक की डिग्री ले सकते है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]