बैंक क्या है? हम सभी बैंक और इसके सामान्य इस्तेमाल के बारे में जानते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इंडिया में कितने प्रकार के बैंक हैं और उनकी क्या क्या विशेषताएँ हैं? अगर नही तो आज के इस लेख में हम आपको सभी प्रकार के बैंकों की जानकारी देने वाले हैं। जिससे आपको सारी बातें क्लियर हो जायेंगी।
बैंक क्या है? What is Bank –
बैंक किसी भी देश का backbone होता है, जो देश के सभी Financial Activity को संभालता है। इसमें लोन, पैसों के लेन देन के साथ ही देश की इकॉनमी बढ़ाने में भी मदद मिलती है। आपको बतादें कि इंडिया में जितने भी बैंक हैं, वे सभी को RBI के द्वारा Regualate किये जाते हैं। यानी उन्हें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा विनियमित किया जाता है।
इंडिया में बैंक के प्रकार | Types of bank in india
बैंकों की कार्य प्रणाली के अनुसार इन्हें 4 भागों में बांटा जा सकता है –
- कमर्शियल बैंक
- स्माल फाइनेंस बैंक
- डिजिटल पेमेंट बैंक
- को – ऑपरेटिव बैंक
ऊपर बताये इन सभी बैंको के अंदर बहुत सारे बैंक आते हैं। जैसे पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट बैंक, फोरेन बैंक, और ग्रामीण बैंक, ठीक इसी तरह से बाकि के फाइनेंस, ऑपरेटिव, और पेमेंट बैंक के भी कई सारे अंग है, जो हम आगे आर्टिकल में जानने वाले है, तो बने रहिये हमारे साथ !
1. कमर्शियल बैंक के प्रकार
कमर्शियल बैंक जो की बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 एक अंतर्गत आती है, इस प्रकार के बैंक अधिक लाभ पाने के लिए काम करते हैं। ये पब्लिक से पैसे डिपाजिट करने के साथ पब्लिक को लोन भी देते हैं। इसके आलावा ये बैंक स्टॉक मार्केट व म्यूच्यूअल फण्ड में भी पैसे निवेश करके लाभ कमाते हैं। कमर्शियल बैंक के अंदर 4 प्रकार के बैंक होते है।
कमर्शियल बैंक में भी 4 प्रकार के होते है –
- प्राइवेट बैंक (निजी कंपनी)
- पब्लिक सेक्टर बैंक (सरकारी बैंक)
- फॉरेन बैंक (वेदेशी बैंक )
- रीजनल रूरल बैंक (ग्रामीण बैंक)
प्राइवेट बैंक –
प्राइवेट बैंक का मतलब होता है, इसके उपर गवर्मेंट का कोई कण्ट्रोल ना होना, लेकिन, इसे rbi के द्वरा बनायीं गयी, नियमो को मानना जरूरी है, इस तरह के बैंक में मालिकाना हक़ निजी लोगो का होता है, तो आइये जानते है कौन कौन से प्राइवेट बैंक है?
भारत में ये हैं प्रमुख प्राइवेट कमर्शियल बैंक –
- Axis bank
- Induslnd bank
- Bandhan Bank
- Jammu and Kashmir Bank
- City Union Bank
- Karnatka Bank
- Dhanlaxmi Bank
- Kotak Mahindra Bank
- DCB Bank
- Karur Bysya Bank
- Federal Bank
- Lakshmi Vilas Bank
- HDFC Bank
- RBL Bank
- IDFC Bank
- South Indian Bank
- ICICI Bank
- Nainital Bank
- IDBI Bank
- Tamilnad Mercantile Bank
- YES Bank
पब्लिक सेक्टर बैंक –
पब्लिक सेक्टर बैंक मतलब सरकारी बैंक, जिसमे ज्यादातर शेयरहोल्डर गवर्मेंट के पास होती है, चुकी ये सरकारी बैंक है तो पब्लिक का ट्रस्ट ज्यादा होता है, यही कारण है की, 75% इंडियन का अकाउंट पब्लिक सेक्टर बैंक में है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू, फ़िलहाल इंडिया की सबसे नंबर 1 सरकारी या पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। 2017 में sbi ने 5 बैंकों के साथ मर्जिंग की जिससे इसकी वैल्यू और भी बढ़ गयी, और यही वो कारण है, जिससे आज के डेट में sbi आपको इंडिया के हरेक कोने में इसके ब्रांच मिलने शुरू हो गये।
भारत में हैं प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक (सरकारी बैंक) –
- Bank of Maharashtra
- Bank of Baroda
- Indian Bank
- UCO Bank
- Indian Overseas Bank
- Central Bank of India
- Canara Bank
- Union Bank of India
- State Bank of India
- Punjab National Bank
- Punjab & Sind Bank
- Bank of India
Foreign Bank –
ये एक तरह से प्राइवेट बैंक होते हैं, बशर्ते इसके सभी तरह के काम इंडिया में ना होकर बाहर विदेश में होते है, जैसे शेयरहोल्डर, और कंपनी के मालिक, साथ ही हेडक्वार्टर भी। इस तरह के बैंक में दो देशो के बैंकिंग लॉ का इस्तेमाल होते है, जैसे अमेरिकन बैंक अगर इंडिया में चल रही है, तो उस बैंक पर अमेरिकन बैंकिंग लॉ को फॉलो किया जायेगा, साथ ही इंडियन गवर्मेंट का भी लॉ।
Types of foreign bank in india
- Abu Dhabi Commercial Bank Ltd.
- Credit Suisse A.G
- KEB Hana Bank
- Australia and New Zealand Banking Group Ltd.
- Bank of Bahrain & Kuwait BSC
- Westpac Banking Corporation
- Bank of Nova Scotia
- Credit Agricole Corporate & Investment Bank
- Sumitomo Mitsui Banking Corporation
- Doha Bank Q.P.S.C
- Sberbank
- Shinhan Bank
- Industrial Bank of Korea
- CTBC Bank Co., Ltd.
- AB Bank Ltd.
- The Royal Bank of Scotland plc
- Emirates Bank NBD
- Mashreq Bank PSC
- Barclays Bank Plc.
- P. Morgan Chase Bank N.A
- Kookmin Bank
- Bank of America
- First Abu Dhabi Bank PJSC
- Krung Thai Bank Public Co. Ltd.
- Bank of Ceylon
- National Australia Bank
- SBM Bank (India) Limited
- Woori Bank
- United Overseas Bank Ltd
- Qatar National Bank (Q.P.S.C.)
- MUFG Bank, Ltd.
- PT Bank Maybank Indonesia TBK
- Societe Generale
- Industrial & Commercial Bank of China Ltd.
- FirstRand Bank Ltd
- JSC VTB Bank
- Cooperatieve Rabobank U.A.
- Mizuho Bank Ltd.
- BNP Paribas
- Sonali Bank Ltd.
Regional Bank (ग्रामीण बैंक) –
ग्रामीण बैंक एक तरह से कमर्शियल बैंक ही हैं, लेकिन ये ज्यादातर ग्रामीण इलाके में उपलब्ध होती है, जिसका काम होता है, ग्रामीण इलाके के जो पब्लिक आर्थिक प्रॉब्लम से झूझते रहते है, उनकी मदद करना जैसे एग्रीकल्चर सेक्टर, मार्जिनल फार्मर्स साथ ही छोटे छोटे एन्तेर्प्रिजेज जैसे सेक्टर में लोन देकर मदद करना।
इस तरह के बैंक आपको हरेक राज्य के ग्रामीण इलाके में मिलेंगे, कुछ ब्रान्चेस आपको शहरी इलाको में भी मिल सकते है। इस तरह के बैंक को ज्यादातर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगो को पेंशन देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
2. Small Finance बैंक के प्रकार –
इस प्रकार के bank का काम होता है छोटे सोसाइटी के लोगो को जैसे फार्मर, माइक्रो इंडस्ट्री, मार्जिनल फार्मर, पिछड़ी जनजाति, छोटे बिज़नस, आदि, इन सभी को लोन देकर मदद करना।
इस तरह के बैंक को लाइसेंस बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के section 22 के तहत दिया जाता है, साथ ही इसपे rbi की नियम में लागु होते है।
- Au Small Finance Bank Ltd.
- Jana Small Finance Bank Ltd.
- Capital Small Finance Bank Ltd.
- North East Small Finance Bank Ltd.
- ESAF Small Finance Bank Ltd.
- Suryoday Small Finance Bank Ltd.
- Equitas Small Finance Bank Ltd.
- Utkarsh Small Finance Bank Ltd.
- Fincare Small Finance Bank Ltd.
- Ujjivan Small Finance Bank Ltd.
3. डिजिटल पेमेंट बैंक –
मोबाइल व इन्टरनेट द्वारा बैंकिंग मैनेजमेंट पर आधारित इस प्रकार बैंकों ने रेवोलुशन ला दी है। कहने का मतलब ये है कि इस तरह के बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन सर्विसेज देकर अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसकी पूरी प्रक्रिया व बैंकिंग हेल्प सर्विस ऑनलाइन ही होती है। प्रायः इनमें आप अधिक से अधिक 2 लाख रुपये तक रख सकते हैं। ये बैंक अपने कस्टमर को netbanking, मोबाइल पेमेंट, साथ ही डेबिट कार्ड, और क्रेडिट कार्ड भी देते हैं।
कुछ डिजिटल पेमेंट बैंक के नाम –
- Paytm Payment Bank
- Airtel payment bank
- Jio Payment Bank
- Kotak 811 Bank, etc.
4. को–ऑपरेटिव बैंक
coperative bank, सोसाइटी एक्ट 1912 के तहत रजिस्टर्ड की गयी banking सेवा है, जो मैनली ग्रामीण एरिया में उपलब्ध होते है, इनके बैंक इस तरह से डिजाईन किये गये है, जिससे की ना ही लोस हो ना ही प्रॉफिट!
इस बैंक का काम उन पब्लिक को फाइनेंस कराना है, जिनकी इन्हें जरूरत होती है, जैसे स्माल बिज़नस, एग्रीकल्चर सेक्टर, इंटरप्रेन्योर, इंडस्ट्री, सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, आदि !
अंतिम शब्द –
तो दोस्तों, What is bank and types of bank in India ( बैंक क्या होता है, और इंडिया में कितने प्रकार के बैंक है ) , साथ ही अपने ये भी जाना की कौन से बैंक किस सेक्टर के लिए काम कर रही है, मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल है, तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे!
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]