हमेशा से ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा देश के किसानों के लियें अहम् कदम उठायें गएँ है, इसी बीच बिहार राज्य के किसानों के लियें एक और खुशखबरी है अर्थात बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत सभी किसानों को चाहे वे ऋणी हो या नही, फसल नुक्सान होने पर सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी. जिन किसानो ने इस योजना का लाभ लेने के लियें फसल बीमा करवाया है वे इस लेख के माध्यम से बिहार फसल बीमा का पैसा चेक कर सकते है
इस योजना से पहले बिहार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू थी जो सिर्फ ऋणी किसानो के लियें थी, लेकिन अब बिहार फसल योजना के तहत सभी किसानो के लियें लागू कर दी गयी जिसमे फसल नुक्सान पर 75% तक की आर्थिक मदद सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. बिहार फसल बीमा का पैसा कैसे चेक करें
बिहार फसल बीमा योजना क्या है –
फसल सहायता योजना की शुरुआत 1 जुलाई, 2018 को गयी. जिसका प्रमुख उद्देश्य सीमांत किसानो की फसल यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती है तो राज्य सरकार 75% तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. और किसानो को अपनी फसल का बीमा करने के लियें सिर्फ 2% प्रीमियम का भुगतान करना होगा. बाकी का भुगतान राज्य सरकार व केंद्रसरकार द्वारा किया जाता है.
75 प्रतिशत सहायता का मतलब आपकी फसल का नुकसान की मात्रा, फसल का प्रकार व फसल के मूल्यांकन के आधार पर किया जाता है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को फसल नुकसान से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाने में मदद मिल रही है।
बिहार फसल बीमा का पैसा कैसे चेक करें जाने ऑनलाइन प्रक्रिया –
- बिहार Fasal Sahayta Yojana Payment Status Check करने के लियें आप सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ
- अब होम पेज में दिख रहें किसान कार्नर‘ के विकल्प पर जाएँ, जिसमे कई आप्शन दिखेंगे उसमे बिहार फसल सहायता हेतु भुगतान की स्थिति” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब नयें पेज पर अपनी फसल चुने और सहकारिता विभाग की पावती संख्या भरें
- फिर भुगतान की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें.
- इस प्रकार स्क्रीन पर आपके पेमेंट स्टेटस का ब्योरा सामने आ जायेगा, जिसे आप देख सकते है आपका पेमेंट कहाँ तक पंहुचा
Fasal Sahayta Yojana Payment Status Check करें –
आप सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://epacs.bih.nic.in/ की मदद से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर
यदि आप ऑनलाइन पैसा नही चेक कर सकते है तो आप आप बिहार राज्य सहकारिता विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी फसल बीमा का पेमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं। जिसमे कर्मचारी फसल बीमा की समस्त जानकारी देगा
- फसल सहायता हेल्पलाइन नंबर:- 91-8877225693, 0612-2200693
- सहकारिता विभाग हेल्पलाइन नंबर :-18001800110 / 18003456290
Bihar Fasal Sahayta Yojana में पैसा कितना मिलता है –
यदि प्राकृतिक आपदा में फसल की क्षति 20% से कम हुई है तो 7500 रूपये प्रति हेक्टेयर व 20% से अधिक की क्षति हुई है तो 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता राशि भेजी जाती है, ये पैसा Direct benefit transfer के द्वारा किसान के बैंक अकाउंट मेंभेज दियें जाते है. जिसके लियें आपको किसी को पैसे देने की जरूरत नही है आप हेल्पलाइन नंबर, ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद से payment की जानकारी प्रदान कर सकते है.
इसे भी देखें – ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें, PM किसान चेक स्टेटस
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न –
बिहार फसल बीमा योजना का पैसा कैसे चेक करें?
आप सहकारिता विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना पैसा चेक कर सकते है, यदि आपको ऑनलाइन देखना नही आता है तो आप हेल्पलाइन नंबर 0612-2200693 पर कॉल कर अपने पेमेंट स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
फसल बीमा का पैसा कितना मिलता है?
आपके फसल के नुक्सान के अनुसार ही आपको पैसा 7500 से लेकर 10,000 रूपये तक प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता राशि भेजी जाती है
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]