बिहार में रोजगार मेला कब लगेगा 2024, जिला स्तरीय रोजगार मेला Bihar

अगर आप हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करने बाद नौकरी की तलाश में हैं तो रोजगार मेला आपको रोजगार दिला सकता है। आपके शहर या जिले में रोजगार मेला कब लगेगा इसकी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लेख  को लास्ट तक अवश्य पढ़ें।

आपको बता दे कि सरकार देश के बेरोजगार नागरिकों  को रोजगार देने के लिए नई-नई स्कीम निकाल रही है। हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बिहार रोजगार मेला योजना या रोजगार संगम का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। आगे यह जानकारी जानेंगे कि अगला मेला कंहा लगेगा और कैसे करे आवेदन।

बिहार रोजगार मेला 2024  

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी यह एक ऐसी पहल है जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाता है. इस आयोजित मेले में देश की बड़ी बड़ी कम्पनियों को आमंत्रित किया जाता है, ये कम्पनियाँ सक्षम युवा भाइयों व बहनों योग्यता एवं कौशल के अनुसार इंटरव्यू लेकर जॉब ऑफर करती है आइयें इस ओवरव्यू के माध्यम से जानते है –

योजना का नामनियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2023
विभागश्रम संसाधन विभाग, बिहार
वर्ष2023
रोजगार मेला लगने की मौजूदा नई तिथि1/11/2023 -10/11/2023
वेबसाइडwww.ncs.gov.in
शैक्षणिक योग्यता18 वर्ष से ऊपर वाले

बिहार रोजगार मेला में सम्मलित होने के लियें योग्यता

  • युवा बिहार का निवासी होना चाहियें
  • उम्मीदवार की आयु  18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहियें
  • आप शैक्षणिक रूप से दसवीं पास होने चाहियें, कम्पनियों को तकनिकी और गर तकनिकी से सम्बंधित व्यक्तियों की आवश्यकता होती है

बिहार में रोजगार मेला कब लगेगा 2024

Bihar रोजगार मेले का आयोजन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जाता है, प्रत्येक जिले की नयें मेले की तारीख व स्थान की जानकारी श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइड पर उपलब्ध होती है जो आपको इस लेख में बताया जायेगा की अगला मेला कब लगेगा चलियें जानते है –

 जिला का नाम dateमेला लगने का स्थलसमय
कटिहार1/03/2024 संयुक्त श्रम भवन लेबर सेंटर परिसरसुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक
सारण 1/02 /2024 -2/03 /2024 राजेन्द्र महाविद्यालय, छपरा10:30 से शाम 4:00 बजे तक
किशन गंज 6/03/2024 जेशहिद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम10:30 से शाम 4:00 बजे तक
अररिया08/11/2023उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अररिया10:30 से शाम 4:00 बजे तक

कैसे चेक करें की अगला रोजगार मेला जिलें में लगेगा

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ
  • और अपना रजिस्ट्रेशन करें फिर स्थान और तारीख का का पता करें
  • निर्धारित समय पर पहुंचें और अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र साथ में लेकर आयें अर्थात एजुकेशन समन्धित कागजाद, अपना इंटरव्यू दे यदि आप योग्य है तो आपको कंपनी की तरफ से बुलाया जायेगा.

👉

Leave a Comment