नवोदय विद्यालय का रिजल्ट घोषित कर दिया है जिसे छात्र व छात्राएं इस आर्टिकल के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है. आपको बता दे कि नवोदय में होने वाला एग्जाम कक्षा 5वीं व 8वीं में बच्चे दे सकते है जिसके तहत जो भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी है और जिनकी आर्थिक स्थिति सही नही है उन्हें बिना किसी भी फीस के अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की गयी.
राष्ट्रीय शिक्षा निति 1986 के अंतर्गत नवोदय विद्यालय की परिकल्पना की गयी. जो एक आवासीय विद्यालय है, सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लियें इसका विकास किया गया। नवोदय विद्यालय अपने विद्यार्थियों को एक योग्यता परीक्षा के आधार पर चुनते हैं जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है. इन परीक्षाओं का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर और जिला तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाती है।
जिन परिवारों की सामजिक,आर्थिक स्थिति सही नही है और उनके बच्चे पढने में बहुत तेज है उनके लियें नवोदय की शिक्षा बहुत ही उपयोगी है. जिसके माध्यम से आप अपने बच्चे को CVSC बोर्ड शिक्षा दे पायेंगे. इसमें चाहे कोई ग्रामीण हो या शहरी और चाहे निम्न वर्गीयें या उच्च वर्गियें सभी पार्टिसिपेट कर सकते है.
नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे चेक करें –
navodaya vidyalaya samiti द्वारा जेएनवीएसटी क्लास 6 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसे आप navodya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है जिसकी स्टेप -स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है.
- सबसे पहले छात्रो को ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा.
- फिर मुख्य पृष्ट पर दिख रहे Click here to view the result for class VI JNVST 2023 पर क्लिक करना है.
- अगले पेज पर क्लिक below to check Result के नीचे Continue पर क्लिक करें.
- रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का डाले, check Result पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका रिजल्ट दिख जाएगा, यदि आपका नाम लिस्ट में है तो रहेगा.
अवश्य पढ़ें – बीए में कितने सब्जेक्ट होते है जाने, यदि करने जा रहे है 12th बाद ग्रेजुवेशन
JNVST क्लास 6 का रिजल्ट direct लिंक से देखें रिजल्ट
यदि आपका बच्चा नवोदय विद्यालय क्लास 6 वीं में एडमिशन के लिए का फॉर्म भरा था और रिजल्ट अभी तक नही देखा, तो आप इस लिंक के माध्यम से https://cbseit.in/cbse/2023/nvsresult/Result.aspx देख सकते है
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले सकते है जाने पूरी प्रक्रिया
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]