प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जॉब, कौशल विकास योजना में job कैसे करें?

देश में बढ़ रहे बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र सरकार नें देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत पैसो के कमी के कारण आगे न पढ़ पाने वाले बालक व बालिकाएं जिस सब्जेक्ट में रूचि रखते है उसी से सम्बंधित कोर्स करके अपना खुद का व्यवसाय कर सकते है. अर्थात PMKVY के माध्यम से ट्रेनिंग करके आप कहीं भी जॉब पा सकते है. आप इस योजना की ट्रेनिंग अपने पढ़ाई के दौरान भी कर सकते है, तो आज हम इस आर्टिकल में प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की विस्तृत जानकारी जानंगे और इसके ट्रेनिंग के दौरान आप कौन सा जॉब कर सकते है, यह भी जानंगे, कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

कौशल विकास योजना का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई 2015 को किया गया. इस योजना के अंतर्गत 5000 केंद्रों के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की प्रमुख योजना है, जिसे राष्ट्रिये kaushal vikas निगम के द्वारा क्रियान्वित किया जाता है. इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 12000 करोड़ रुपयें के बजट के साथ लांच किया गया. जिससे हमारे देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल और उन्हें रोजगार मिल सकें.

इस योजना के तहत युवा भाई -बहन को अच्छे शिक्षकों से निशुल्क ट्रेनिगं प्रदान किया जाएगा जिसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और आप जिस क्षेत्र में अधिक रूचि रखते है उसे फॉर्म में फिलup करना होगा यह योजना भारत के सभी राज्यों में लागू है. जिसे आसानी से कर सकते है और जगह पर ट्रेनिंग सेण्टर मौजूद है.

HighLight Of pradhanmantri Kausal Vikas yojna 2024 

योजना का नाम  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 
रजिस्ट्रेशन वर्ष  2024  
आधिकारिक वेबसाइट  Pmkvyofficial.org
मंत्रालय  कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई)
उद्देश्य  देश में बेरोजगारी को कम करना
सेंटर  Fina PMKVY Training Center
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्य 

  • देश में बेरोजगारी दर को कम करना, क्यों जो युवा आर्थिक रूप से कमजोर है वह उच्च शिक्षा नही पा पाते और टैलेंट होने पर भी घर में बैठे रहते है ऐसे में कौशल विकास की फ्री ट्रेनिंग करके अपने रोजीरोटी का इंतजाम कर सकते है
  • इस योजन के माध्यम से देश के युवा वर्स्घ को संगठित करके उनके कौशल को उज्वल बना कर योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करना.
  • इस योजना में भारत के सभी वर्ग जैसे- ओबीसी, सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति को फ्री शिक्षण सुविधा देने का उद्देश्य है.
  • यह स्कीम युवाओं को प्रोत्साहित कर उद्योग प्रासंगिक, सार्थक तथा कौशल आधारित प्रक्षिशण प्रदान करके युवाओं के लिए कौशल उन्नति के लिए प्रेरित करना और yuvao को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • यदि हमारें देश के नए उम्र के बच्चे क्रेटिव रहेंगे तभी देश आने वाले समय में सबसे आगे रहेगा. आगे जानंगे ट्रेनिंग पूरा होने के दौरान काउ से जाब में लोग पार्टिसिपेट कर सकते है-

इसे भी पढ़ें- स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 के लिए पाठ्यक्रम सूची  

  1. स्किल  कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स
  2. हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  3. टेक्सटाइल्स कोर्स
  4. टेलीकॉम कोर्स
  5. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  6. रबर कोर्स
  7. रिटेल कोर्स
  8. पावर इंडस्ट्री कोर्स
  9. प्लंबिंग कोर्स
  10. माइनिंग कोर्स
  11. एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
  12. लोजिस्टिक्स कोर्स
  13. लाइफ साइंस कोर्स
  14. लीठेर कोर्स
  15. आईटी कोर्स
  16. आयरन तथा स्टील कोर्स
  17. भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
  18. स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  19. ग्रीन जॉब्स कोर्स
  20. जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
  21. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  22. फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  23. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  24. निर्माण कोर्स
  25. माल तथा पूंजी कोर्स
  26. बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  27. सुंदरता तथा वैलनेस
  28. मोटर वाहन कोर्स
  29. परिधान कोर्स
  30. कृषि कोर्स

इसे भी देखें –Pm किसान निधि चेक मोबाइल नंबर 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए जॉब  –

जब ऊपर दिए हुए कोर्स लिस्ट से सम्बंधित कोई एक कोर्स कर लेंगे, तो उस क्षेत्र की कंपनिया खुद ही सेंटर पर संपर्क कर आपको ले जायेंगी जहाँ कंपनी में भी 6 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी.

kaushal vikas yojna ke liye शैक्षणिक योग्यता –

इस स्कीम में किसी भी वर्ग के युवा जिनकी उम्र 15 से 35 वर्ष के बीच है वह जुड़ सकते है. जिनके लिए शैक्षिणिक योग्यता कम से कम 8 वी पास होनी चाहियें.

आवश्यक दस्तावेज

  1. निवास, आय, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहियें.

Read –मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, सरकार दे रही है ट्रेनिंग के दौरान 8000 रुपयें हर महीने जाने पूरी जानकारी

FAQ –

कौशल विकास योजना में कितना पैसा मिलता है?

जब कौशल योजना की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो 8000 रुपयें की धनराशि दी जाती है.

4 thoughts on “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जॉब, कौशल विकास योजना में job कैसे करें?”

  1. अगर सरकार बेरो़गार को रोजगार दे तो इन लाडली बहना जैसी योजना की जरूरत नहीं है

    Reply

Leave a Comment