कई बार ऐसा होता है कि हमें बिजली बिल का पता नही चलता और बिल दिन -प्रतिदिन बढ़ता चला जाता है, जो अचानक बहुत ज्यादा हो जाता है जिसे देने में बड़ी परेशानी होती है. लेकिन यदि आप जानना चाहते है पिछले महीने बिल कितना आया था या टोटल बिजली बिल कितना है तो बने रहे हमारे इस लेख में. आज के युग में सब जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से देख सकते है. आज इस लेख में जानंगे बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश की स्टेप-स्टेप प्रक्रिया क्या है .
उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली बिल का वितरण Uttar Pradesh Power Corporation Limited(UPPCL) द्वारा किया जाता है. राज्य के दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में UPPCL के माध्यम से बिजली वितरित की जा रही है. जिसे देखने के लिए आपको किसी भी बिजले विभाग के सेंटर पर जाने की जरूरत नही है आप ऑनलाइन माध्यम से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है. चलियें देखें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र वाले कैसे देखें अपना बिजली बिल –
बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश, ऑनलाइन देखें –
- सबसे पहले आप https://uppcl.mpower.in/आधिकारिक वेबसाइड पर जाए.
- फिर बिल भुगतान/बिल देखें पर क्लिक करें
- अब सामने पेज पर दिख रहे बिल भुगतान ग्रामीण क्षेत्र वालों को 12 अंको का एकाउंट नंबर फिल करना है, फिर image verification कोड भरें।
- फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.
- जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे तुरंत आपके सामने बिजली बिल कितना आया है पता चल जायेगा.
- view/print bill पर क्लिक करके up bijli बिल डाउनलोड कर सकते है.
यूपी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र वाले कैसे देखें अपना बिजली का बिल
चाहे ग्रामीण हो या शहरी सभी इस UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइड https://uppcl.mpower.in/ के माध्यम से बिजली बिल चेक कर सकते है. और बिल का कागज़ भी प्रिंट करवा सकता है. इसके बाद बिल विवरण सेक्शन में कुल खपत यूनिट और बिजली बिल कितना बकाया है उसकी डिटेल जान सकते है.उसके बाद यहाँ आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हो।
UPPCL किस प्रकार बिजली वितरण करता है
सभी क्षेत्रो में uppcl के माध्यम से बिजली की सप्लाई की जाती है जिसका पूरा नाम है Uttar Pradesh Power Corporation Limited इसके अंतर्गत चार कंपनिया काम करती है जो इस प्रकार है
- (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited) PUVVNL
- (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) MVVNL
- (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) PVVNL
- (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) DVVNL
???? बिजली बिभाग कंप्लेंट नंबर जाने कैसे करें शिकायत, –यदि आपको बिजली समय से नही मिल रही या बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो आप इस नंबर 1912, 0542-2300177 के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]