लाडली बहना योजना के पैसे कैसे चेक करें, check payment status 2023

जिन माताओं और बहनों ने लाडली बहना योजना में फॉर्म भरा था उनके लियें बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जो भी पात्र बहने है उनके बैंक अकाउंट में पहली और दूसरी क़िस्त भी जारी कर दिया गया है।  अधिकांश महिलाओं के खाते में पैसा आ चुका है, जो उन्हें पता नही है की पैसा कैसे चेक करें. तो बेफिक्र हो जाईयें क्युकी इस लेख में आप लाडली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में स्टेप-स्टेप जानंगे और यह भी जानंगे कि पैसा न आने का कारण क्या है. या कब तक आएगा.

जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि MP की सरकार शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना का शुभारम्भ राज्य के महिलाओं की आर्थिक मदद के लियें 15 मार्च 2023 को किया. जिसकी अब दूसरी क़िस्त भी जारी कर दी गयी है. आपका समय न बर्बाद करते हुए जानंगे पूरी प्रक्रिया –

लाडली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

  1. पैसा चेक करने के लियें आप Ladli bahna yojna की ऑफिसियल वेबसाइड cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएँ   
  2. अब आपको स्क्रीन पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज पर एक बॉक्स में लाडली बहना आवेदन क्रमांक/सदस्य क्रमांक को भरना है (जो आपको आवेदन करते समय मिला होगा) फिर कैप्चा कोड डाले और OTP भेजे पर क्लिक करें .
  4. आपके  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे आपको otp बॉक्स में डालना है  फिर खोजे बटन पर क्लिक कर दे.
  5. अगले पेज पर लाड़ली बहना का नाम, माता / पिता का नाम एवं अन्य डिटेल्स दिखाई देगा।
  6. आपको इस तरह आप अपना पैसा चेक कर सकते है अर्थात पेमेंट स्टेटस देख सकते है.

गर्ल्स के लियें बेस्ट गवर्नमेंट जॉब, इनमे मिलती है बढ़िया सुविधाएं 

लाड़ली बहना योजना की नयी अपडेट

1,000 रुपये की दूसरी किस्त बहनों के खाते में भेजी जा चुकी है. जिसे बहने अब मोबाइल फोन के माध्यम से cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर पेमेंट स्टेटस चेक कर सकती है. जिसे मैंने इस लेख में स्टेप्स बताये  25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरें गएँ। इस योजना का लाभ 23 वर्ष से लेकर 60 साल से कम उम्र की महिलाओं को मिलेगा. आपको बता दे कि भाई-बहन के पवित्र त्‍योहार रक्षाबंधन के मौके पर मध्‍य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि में 250 रुपये की वृद्धि कर दी है.

लाडली बहना योजना का पैसा नही आने का कारण – 

जिन महिलाओं का पैसा नही आया तो वे घबराएं नही और सबसे पहले आप ये चेक करें कि आपका डीबीटी हुआ है या नहीं क्यों कि इस योजना का लाभ लेने के लियें आपका आधार बैंक खाते से लिंक और DBT सक्रियें होना चाहियें. आप इसे सही भी करवा सकते है .

इसे भी देखें -स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं जाने पूरी प्रक्रिया 

(अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) FAQ 

लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त कैसे देखे?

पहली क़िस्त में महिलाओं को 1000 रुपयें दियें गएँ है जिसे cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर देख सकते है.

Leave a Comment