गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज –
अब Gas कनेक्शन के लिए Apply करते समय आपको बहुत सारे दस्तावेजों की आवश्यकता तो नहीं होती। फिर भी कनेक्शन करने वाली गैस एजेन्सी आपसे इन दस्तावेजों की मांग जरुर कर सकती है –
- कोई पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी
- पैन कार्ड (PAN card)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण
- आय प्रमाण
- बैंक पासबुक फोटो कापी
- किराये के मकान में रहते हैं ओत लीज एग्रीमेंट
- हाल के तीन महीने का टेलीफोन, पानी या बिजली के बिल
- राशन कार्ड (Ration card)
- केवाईसी फॉर्म, आदि
यह भी पढ़ें – आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
आवश्यक दस्तावेज होने पर कैसे लें नया गैस कनेक्शन –
यदि आप पहली बार घरेलू Indian Gas के नए कनेक्शन के लिए Apply कर रहे हैं, तो आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा। आवेदन करने के बाद आपको Gas के installation के हिस्से के रूप में एक LPG gas cylinder और एक Gas का Regulator और Rubber tube प्राप्त होगा।
गैस की जमा राशि के भुगतान के बाद, हर एक कस्टमर को एक गैस का पासबुक (जिसे घरेलू उपभोक्ता या उपयोगकर्ता गैस कार्ड या ब्लू बुक (Blue Book) भी कहा जाता है) वो भी प्राप्त होगी।
जिस में वितरक के कर्मचारियों द्वारा गैस कनेक्शन और अन्य सेवाओं के बारे में विवरण दर्ज किया जाता है। एक सदस्यता वाउचर (एसवी) (Voucher AV) या कनेक्शन का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है। दोस्तों सरकार के ओर से यह आदेश है कि इन सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना चाहिए
नए गैस कनेक्शन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई –
गैस कनेक्शन लेने के लिए आप की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। उम्र के साथ ही साथ आपके पास वो हर एक जरुरी दस्तावेज होनी चाहिए जिसको हमने ऊपर के टॉपिक में बताया है। तब जा कर के आप नए gas connection के लिए Apply कर सकते है।
नए कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय आवेदन करने वाले ब्यक्ति के पास उसी कंपनी का कोई LPG Gas connection नहीं होना चाहिए। जो इन सभी शर्तो को पूरा कर सकता है। वो नए gas connection के लिए काफी आसानी से आवेदन कर सकता है।
कौन सी कम्पनियाँ देती हैं घरेलू गैस कनेक्शन –
अगर आप भारत के मूल्य निवासी होंगे तो आप को मालूम होगा कि हमारे देश भारत में आमतौर पर तीन कंपनियां है जो गैस कनेक्शन देते हैं जिन के नाम इस प्रकार हैं।
-
- भारत गैस (Bharat Gas)
- इंडेन गैस (Indian gas)
- एचपी गैस (HP gas)
यह भी पढ़ें – कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन घरेलू गैस कनेक्शन के लिए कैसे अप्लाई करें –
- आपको नया LPG GAS कनेक्शन लेना है तो सब से पहले आप को उस की official website को ओपन करनी होगी।
- official website की Link हमने उनके नाम के ऊपर दी रखी है। आप चाहे तो उस पर Click कर कर उस को ओपन कर सकते है।
- अब आपको Register for LPG connection या new Connection लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म में सभी मांगी गयी डिटेल भरें।
- Form को भरने के लिए आप को आप के राज्य शहर का नाम आप का पता आप के एरिया में Gas Connection वितरण करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी लगभग इन सभी चीज़ों की जानकारी भरना पड़ सकता है।
- आवेदन कम्पलीट करते समय अपने ईमेल व मोबाइल को OTP द्वारा Verify कर लेना है।
- एप्लीकेशन सबमिट करते ही आपको एक Registration Id दी जाएगी।
- जब आप का Application Approve हो जाएगा उस के बाद आप को अपने किसी भी नजदीकी Gas वितरण Agency के पास उस Form का Print Out ले कर के जाना है।
- Form का Print Out लेने के बाद आप को अपने ID Proof का Photo Copy और फोटो ले कर जानी होगी।
- फिर आप जब Gas Agency पर Form का ID proof और Photo देंगे उस के बाद Gas connection के लिए जितनी भी धनराशि देनी होगी वह आप को बता दी जाएगी और आप को आसानी से Gas Connection मिल जाएगा। तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार से नए Gas connection के लिए अप्लाई कर पाएंगे ।
निष्कर्ष –
आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वो सभी जानकारी के बारे में जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे, धन्यवाद।
यह भी पढ़ें – मौसम व ऋतु के नाम हिंदी में क्या होते हैं?
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]