आईटीआई का स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें, आईटीआई स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2024…

आईटीआई स्कॉलरशिप लास्ट डेट- आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानेंगे कि Up आईटीआई Scholarship 2024 का फॉर्म कैसे भरे? Up scholarship का फॉर्म भरते वक्त किन किन डाक्यूमेंट्स कि जरूरत पड़ती है यह सब इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे .

यदि आप आईटीआई का कोर्स कर रहे है और आप स्कालरशिप का फॉर्म भरना चाहते है, जिसमे आईटीआई एवं पाॅलीटेक्निक काॅलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया नीचें बतायीं गयी है –

आईटीआई Scholarship ऑनलाइन फॉर्म 2023-24 कैसे भरें –

  1. यदि आप up स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना चाहते है तो अप्लाई करने के लिए सबसे पहले scholarship.up.gov.in आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा . फिर होम पेज खुलने के बाद सबसे पहले आप स्टूडेंट पोर्टल पर जाए और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सलेक्ट करे फिर नया पेज खुल जाएगा .
  2. फिर अपने  कैटगरी के अंतर्गत मेट्रिक, prematric, पोस्ट मेट्रिक स्लेक्ट करे .
  3. उसके बाद आपको फॉर्म में पूछें गए सभी जानकारी को सही-सही भरना है .फिर नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे
  4. इन सभी प्रक्रियाओ के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को किसी कापी या कलम पर नोट कर ले .
  5.  आपको फिर से स्टूडेंट पोर्टल पर जाना होगा ओर फ्रेश लॉग इन पर क्लिक करना होगा .उसमे दिए गए सभी विकल्प को भरना होगा और बताये गए स्टेप -स्टेप प्रक्रिया को फालो करना होगा .

UP scholarship फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  3. 10th मार्कसीट
  4. पिछली क्लास की मार्कसीट
  5. फीस रसीद
  6. यूनिवर्सिटी अथवा बोर्ड का रजिस्ट्रेशन नंबर

आईटीआई स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2024 –

जिन ITI छात्रों ने अभी तक स्कालरशिप का फॉर्म नही भरा है, ताजा खबरों के मुताबिक ITi scholarship की लास्ट डेट बढ़ा दी गयी है, पहले 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन नवीन व नवीनीकरण के लिए अंतिम तारीख 18 जनवरी 2024 तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. जिससे अब छूटे हुए विद्यार्थी व जिनका एडमिशन देर से हुआ है वे भी scholarship के लियें अप्लाई कर सकते है. करेक्शन डेट की बात करें तो 12 February to 15 February 2024 तक है.

पोस्टमेट्रिक स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2024 Highlights 

आवेदन प्रारम्भ तिथि01 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 जनवरी 2024
कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि18 जनवरी 2024
स्थिति उपलब्ध दिनांकफरवरी 2024
छात्रवृत्ति आने की तिथि15 मार्च 2024

Read also –

यूपी आईटीआई स्कॉलरशिप कब तक आएगी –

जिन विद्यार्थियों स्कॉलरशिप का फॉर्म फर्स्ट राउंड में ही भर दिया था, उन की स्कालरशिप मार्च के प्रथम सप्ताह तक खाते में भेज दी जाएगी जिसे ऑनलाइन pfms की आधिकारिक वेबसाइड के जरियें चेक कर सकते है और जिन्होंने तीसरे व चौथें राउंड में रजिस्ट्रेशन करवाया है. उनका 15 मार्च के बाद आखिरी सप्ताह तक अकाउंट में पैसा हस्तांतरित किया गया जो अब बच्चो के खाते में 22 मार्च 2024 तक आ जायेगा.

Leave a Comment