रोजगार मेला कब लगेगा 2024: Up कें सभी जिलों की Date घोषित।

अगर आप हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करने बाद नौकरी की तलाश में हैं तो रोजगार मेला आपको रोजगार दिला सकता है। आपके शहर या जिले में रोजगार मेला कब लगेगा इसकी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लेख  को लास्ट तक अवश्य पढ़ें।

आपको बता दे कि सरकार देश के बेरोजगार नागरिकों  को रोजगार देने के लिए नई-नई स्कीम निकाल रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा up रोजगार मेला योजना या रोजगार संगम का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। आगे यह जानकारी जानेंगे कि up में कंहा लगेगा अगला मेला और कैसे करे आवेदन।

रोजगार मेला कब लगेगा उप्र0 2024

up सरकार रोजगार मेला योजना के अंतर्गत राज्य Seva yojan कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र के बेरोजगार अभियर्थियों और बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिसमे विभिन्न जिलों में 70,000 से भी अधिक खाली पदों के लिए भर्ती निकाल रही है .

इस योजना के अंतर्गत लखनऊ, अलीगढ, वाराणसी, बिजनौर, मिर्जापुर, झांसी, रायबरेली, गोंडा, सहारनपुर, अयोध्या, महोबा, बुलंदशहर, सोनभद्र, देवरियां, जौनपुर, मथुरा, आजमगढ़, कोसाम्बी, श्रावस्ती, मुजफ्फरनगर, चंदोली, कानपूर, बहराइच, आदि जिलो में up रोजगार मेला का आयोजन डेट 2024 में 1 जून से 30 जून तक होगा. नीचे लिस्ट में बताया गया है कि किस जिलें में कब मेला लगेगा. जिसमे बड़ी-बड़ी प्राइवेट कम्पनी पार्टिसिपेट होती है। इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी रजिस्ट्रेशन कर सकते है  जिसके लियें सबसे पहले सेवायोजन आधिकारिक पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेस्शन करना पड़ता है।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2024 की Date list

दिनांक जिला रोजगार मेले का स्थान
09/06/2024  लखनऊ प्रातः 10 बजे  लखनऊ विश्वविद्यालय में  लखनऊ परिसर में 2 दिवसीयें रोजगार मेले का आयोजन जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. 65 निजी कम्पनियाँ शामिल 
, 18,19, 08/06/2024 मिर्जापुर 18 जनवरी को राजगढ़ ब्लॉक के कृषक स्नाकोत्तर महाविद्यालय,19 जनवरी को पहाड़ी ब्लॉक के पड़री में स्थित शिवलोक श्रीनेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय में और 20 जनवरी को कोन ब्लॉक के मवैया में स्थित मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में, 12 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी.
12 अप्रैल 2024 श्रावस्ती में राजकीय GVT. ITI भिन्गा निकट जिला HARIHARPUR RANI 271835
04 /12/2024 बलिया विकास खंड कार्यालय परिसर सोहाव बलिया
12/12/2023 बलरामपुर विकास खंड कार्यालयgaisari जनपद बलरामपुर
13/12/2023 रामपुर विकास खंड- सैदनगर में दिनांक 12 june को रोजगार मेले का आयोजन होगा, मेला पूर्णतया निशुल्क लगेगा
12 सितम्बर आजमगढ़ राजकीय आईटीआई हरराकीचुंगी में
25/10/2023 गाजीपुर गाजीपुर जिले के मरदह ब्लॉक में मेला का आयोजन होगा
11/09/2023 मिर्जापुर विकास खंड कार्यालय, पहाड़ी मिर्जापुर
09/12/2023 महोबा बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्री नगर करबई
20/12/2023 उन्नाव जिला सेवा योजन कार्यालय द्वारा, एक दिवसीय रोजगार मेला अमर शहीद चंद्रशेखर की 116वीं जयंती में ग्राम बदरका का आयोजन किया जाएगा
12/12/2023 चित्रकूट विकास खंड पहाड़ी
12/09/2023 संत रविदास नगर Mbbs soans pvt आईटीआई singhpur
12/09/2023 सहारनपुर स्थान क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, दिल्ली रोड सहारनपुर परिसर में रोजगार मेला लगेगा
12/12/2023 प्रयागराज रोजगार मेला अकंक्षात्मक ब्लाक परिसरक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर चोकिघाट वाराणसी
 04 /12/2023को सीतापुर और फतेहपुर दोनों जगह  जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर और फ़तेहपुर में
19/09/2023 देवरिया गौरीबाजार, खंड विकास कार्यालय
05/03/2024 बदायू यंहा मेला 4-10 जनवरी तक मेला का आयोजन होगा
20/02/2024 बनारस  प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर चोकिघाट वाराणसी

रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन Official वेबसाइड 

up सरकार हर महीने प्रत्येक जिले व शहर में रोजगार मेले का आयोजन करती है अगर आप बेरोजगार व् नौकरी की तलाश में तो आपके शहर में लगने वाला रोजगार मेला आपको नौकरी दिला सकता है . रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन के लिए रोजगार संगम विभाग के स्वयंयोजन की आधिकारिक वेबसाइड Sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है .

यूपी रोजगार मेले की सैलरी कितनी है-

यदि सैलरी की बात की जाएँ तो नौकरी पाने वाले युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सैलरी दी जाती है। अक्सर प्राइवेट कंपनियों में जॉब करने पर 10-15 हजार से starting होती है। एक्सप्रिएंस के हिसाब से यह धीरे-धीरे बढ़ती भी है।

जिला स्तरीय रोजगार मेला up, कैसे पता करें –

  1. आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में Apprentice Mela सर्च करें
  2. फिर आप ऑफिसियल वेबसाइड dgt.gov.in/appmela/ पर जाएँ
  3. अब आपको होम पेज में click for nearest center location mein आपको अपने राज्य को सिलेक्ट करना है
  4. अगले पेज में आपको उत्तरप्रदेश के रोजगार मेला की जिलेवार सूची दिख जायेगी.
  5. अब आप जिस भी जिले व ब्लॉक से तालुक रखते है उस पर क्लिक कर दे.
  6. जिससे आपको पता चल जाएगा की अगला मेला कब लगेगा व किस स्थान पर लगेगा.

इसे भी पढ़े- कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए क्या है तरीका तुरंत पढ़े 

FAQ

रोजगार मेले के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

सभी शैक्षिक बेरोजगार व्यक्ति अप्लाई कर सकते है जिसमे यदि आप ने पंजीकरण के समय ग्रेजुवेशन की डिग्री दी है तो आप 12th वाली नौकरियों के लिए पात्र नहीं होंगे तो आपको ग्रेजुवेशन मांग वाली नौकरी मिलेगी।

यूपी रोजगार मेले में किस तरह की नौकरियां मिल सकती हैं?

कारपेंटर, क्लीनिंग, इलेक्ट्रिसिटी, kichen, प्लंबर, मैन्युफैक्चरिंग आदि जैसी नौकरियां मिलती है।

रोजगार संगम योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना रोजगार मेले योजना को रोजगार संगम योजना कहते है।

1 thought on “रोजगार मेला कब लगेगा 2024: Up कें सभी जिलों की Date घोषित।”

Leave a Comment