बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2024, b.ed entrance exam syllabus in hindi

B.Ed entrance exam syllabus: शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स करना अनिवार्य है ऐसे में राज्य स्तर पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई जाती है यदि आप भावी शिक्षक बनना चाहते है तो टीचिंग से सम्बंधित बीएड, btc या कोई टीचिंग सम्बंधित course करना होता है यदि बीएड करना चाहते है तो इसके लिए आपको राज्य की यूनिवर्सिटी की बीएड एंट्रेंस एग्जाम देना होता है तभी आप बीएड में एडमिशन करवा सकते है. तो आज इस आर्टिकल में बात करेंगे की बीएड एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है और पेपर कितने घंटे का होता और कौन सा पेपर कितने नंबर का होता है चलिए जानते है-

बीएड करने के लिए आप को स्नातक डिग्री में 50 % से ऊपर नंबर होते है इसका पेपर आप 18 साल के उम्र के बाद ही दे सकते है. सभी ग्रेजुवेशन(बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीसीए इत्यादि) ‘UP B.Ed entrance exam syllabus’

बीएड एन्त्रन्क एग्जाम सिलेबस

बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2023-24

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में मुख्य 4 विषयों के अंतर्गत questions आते है जिनमें से निम्नलिखत विषय है-

  1. रीजनिंग
  2. हिंदी भाषा व्याकरण
  3. gk/gs
  4. ग्रेजुवेशन सब्जेक्ट(जैसे आर्ट साइड वालो का अलग, साइंस साइड वालों का अलग, एग्रीकल्चर वालों का अलग पेपर )

B.Ed entrance exam question paper 

सभी subject के सिलेबस जानने से पहले यह जानना जरूरी है पेपर कितने होते है बीएड में 2 क्वेश्चन पेपर होते जिसमे एक पेपर 1st माटिंग और दूसरा 2nd में होता है.

  • first paper में दो खंड होते है सामान्य ज्ञान & भाषा(हिंदी अथवा अंग्रेजी) से प्रश्न पूछे जाते है जिसमे दोनों खंड के 50-50 प्रश्न एक प्रश्न 2 नंबर के हिसाब से 50 question 100 नंबर के होते है. इसमें कुल 200 का पूर्णांक होता है
  • second पेपर में दो खंड रीजनिंग & विषय वर्ग से प्रश्न पूछें जातें है इस पेपर में भी 200 का पूर्णांक होता है
  • फर्स्ट एंड सेकंड पेपर मिला के 400 नंबर का पेपर आता है जिसमे से यदि आप 200 से ऊपर नंबर लाते है तो गवर्नमेंट collage मिल जाता है .

B.Ed entrance exam सभी सब्जेक्ट से पूछें जाने वाले प्रश्न –

 सामान्य ज्ञान भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) Reasoning विषय वर्ग
  1. भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक)
तदभव और तत्सम direction छात्र व छात्राएं अपने collage ग्रेजुवेशन सब्जेक्ट के हिसाब से ही चुनते है
भारतीय एवं विश्व भूगोल

संज्ञा से अव्यय तक

coding-decoding यदि बीएससी का छात्र है तो वह मैथ,अर्थात साइंस का पेपर देगा
अर्थशास्त्र

संधि

calendar यदि आर्ट साइड का स्टूडेंट है तो आर्ट साइड से रिलेटेड प्रशन साल्व करेगा
करेंट अफेयर्स भाषा/वर्ण Serise(number/alphabet) एग्रीकल्चर, कॉमर्स ityaadi ke hai उसी स्ट्रीम से सम्बंधित सब्जेक्ट को चुनंगे .
उत्तर प्रदेश विशेष लोकोयुक्तियाँ एवं मुहावरें Odd one out
सामान्य बौद्धिक क्षमता पर्यावाची एवं विलोम शब्द Ranking
अंतर्राष्टीय घटनाएं रस, छंद, अलंकार blood relation
व्यापार समास Anology
पर्यावरण अनेकार्थी शब्द sitting arrangement

b ed क्यों करते है बीएड का फुल्फोर्म क्या है क्या है? कोर्स की ख़ास बातें 

प्रत्येक छात्र और छात्राओं का पसंददीदा सब्जेक्ट reasoning होता है इस में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न लगभग सभी बच्चे आसानी से हल कर लेते है यदि हम इस सब्जेक्ट में मेहनत कर ले तो इसमें अच्छे नंबर मिलते है. इसमें थोड़ा मेहनत करने से आप आसानी से कम समय में तैयारी कर सकते है .

b.ed का पेपर कितने नंबर का होता है

बीएड एंट्रेंस एग्जाम 400 नंबर का होता है जिसमे फर्स्ट पेपर 200 नंबर और सेकंड पेपर भी 200 नंबर का होता है जिसमे 100 क्वेश्चन होते है प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता है

Leave a Comment