जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें, अपना रजिस्ट्रेशन करें चेक –

देश के नागरिको के सुख सुविधा के लियें भारत सरकार निरंतर प्रयास करती रही है. और नयी- नयी स्कीम जनता के लियें लांच करती रही है, इसी प्रकार भारत सरकार नयी स्कीम जल जीवन मिशन की शुरुआत की है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरो में जल कनेक्शन उपलब्ध कराएँ जायेंगे, और इस योजना को सही रूप प्रदान करने के लियें जल जीवन मिशन में काम करने वाले लोगो की भर्ती निकाली गयी है. यदि आप भी इस स्कीम का फॉर्म भरें है, तो अवश्य ही जानना जरूरी है कि जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें, तो चलियें जानते है –

जल जीवन मिशन स्कीम 2024

आज के स्वतंत्र युग में ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी लोगो को पानी के लियें मेहनत करना पड़ रहा है. इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त 2019 को राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अपने-अपने बजट पर जल जीवन मिशन को शुरू किया गया है, जो कि अब ग्रामीण क्षेत्रो में इस मिशन का कार्य जोरो -तोड़ो से चल रहा है

जल जीवन मिशन

आपको बता दे अभी तक सरकार द्वारा 3.27 करोड़ ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन प्रदान किया गया है। सरकार द्वारा वादा किया गया है कि वर्ष 2024 के 6 महीने के अन्दर तक शुद्ध व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. इस समय पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन की भरती चल रही है. जिसके तहत हर ग्रामपंचायत में 13 सदस्यों का चुनाव किया गया है, जो की लिस्ट जारी की गयी है जिसे देखने के लियें नीचे बताएं गएँ स्टेप्स को फालों करें –

ल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें

  1. सबसे पहले जल जीवन मिशन की ऑफिसियल पोर्टल scheme.jjmup.org पर जाएँ
  2. फिर डेस्कबोर्ड ओपन हो जाएगा अब सबसे लास्ट में दिख रहे नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
  3. जिसमे लिखा रहेगा इंदिरागांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ के ‘मार्स हाॅल’ में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT) का आयोजन) के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करेंगे 
  4. क्लिक करने के बाद जिले की लिस्ट ओपन हो जायेगी, जिसमे हर जिले के सामने पार्टिसिपेट नागरिक संख्या रहेगी.
  5. अब आप जिस जिले में निवास करते है उस पर click करें जिसमे आ जायेगा टोटल बच्चो का लिस्ट और गाँव का नाम आ जायेगा.
  6. इस प्रकार jjmup.org वेबसाइड के माध्यम से लिस्ट में नाम देख सकते है.

view highlights of Jal jivan mission scheme 2024 

योजना जल जीवन मिशन
योजना आरम्भ तिथि 15 अगस्त 2019
विभाग Department of Drinking Water & Sanitation
Ministry of Jalshakti
किसके द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा 
बजट  3,50 लाख करोड़ रुपयें 
उद्देश्य 2024 तक नल कनेक्शन 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइट jaljivanmission.gov.in 
लाभ देश के जनता को शुद्ध पेय जल कनेक्शन घर में उपलब्ध 

जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट कैसे चेक करें

आप रजिस्ट्रेशन चेक करने के लियें ऑफिसियल वेबसाइड ejalshakti.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते है.

जल जीवन मिशन को लेकर सरकार का उद्देश्य क्या है 

जल जीवन मिशन की परिकल्पना 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरो में व्यक्तिगत घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पेयजल उपलब्ध कराने है कार्यक्रम अनिवार्य तत्वों के रूप में स्रोत स्थिरता उपायों को भी लागू करेगा, जैसे की भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के माध्यम से पुनर्भरण और पुनः उपयोग किया जायेगा.

राष्ट्रियें पशुधन मिशन योजना: ऐसे पायें 50 लाख तक का लोन 

FAQ 

जल जीवन मिशन में सैलरी कितनी मिलती है ?

यदि सैलरी की बात करें तो 15000 से 60000 तक रहेगी. शुरूआती सैलरी 15000 रहेगा.

जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे देखें?

आप jjmup.org वेबसाइड पर जाकर लिस्ट में नाम देख सकते है अधिक जानकारी के लियें इस लेख को पढ़ें.

इसे भी देखें – सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 

Leave a Comment