मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें

देश में किसानो के हित में हमेशा से ही कई अहम् कदम उठायें जा रहे है, ऐसे में हरियाणा सरकार ने किसान भाइयों को ऋषि से समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या न ह इसके लिय मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से किसानो को एक ही जगह पर रहकर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी व हर समस्या का समाधान होगा, कृषि क्षेत्र में आपके फायेदे नुक्सान का भी जायजा लिया जाएगा व आपको उचित कीमत भी दी जायेगी. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे व खुद रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को भी जाने –

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है –

Meri fasal mera byora yojna हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर द्वारा चलाई गयी एक पहल है, जिसके तहत किसानो को घर बैठे ही फसल का पंजीकरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है और किसानो को उनकी फसल का ब्योरा भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि यहाँ वे अपनी फसल खरीद व बेच सके. जिसके लिय ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है जिसके माध्यम से किसान पंजीकरण कर के अपनी फसल का सम्पूर्ण ब्यौरा प्राप्त करता है व उन्हें बीज एवं कृषि कार्य में उपयोग होने वाले अन्य उपकरणों पर भी सब्सिडी मिलती है –

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की मदद से किसान भाई व अन्य व्यक्ति को फसलों को बोने की जानकारी, मंडी में बिक्री की सुविधा, सरकार की और से खाद, बीज और मशीन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. कृषि सम्बंधित उपयुक्त जानकारी घर बैठे प्रदान कर सकते है, जिसके लिय दफ्तरों कृषक को दफ्तरों के चक्कर भी नही लगाने पड़ेंगे.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें

जिन किसानो रजिस्ट्रेशन करवाया है वे पंजीकरण स्तिथि चेक करने के लिय आधिकारिक वेबसाइड पर जाये

  • सबसे पहले आप एमएफबी पोर्टल https://fasal.hariyana.gov.in पर जाएँ
  • फिर होम पेज पर दिख रहें बॉक्स किसान अनुभाग पर क्लिक करें
  • अब नए पेज पर कई बॉक्सेस दिखेंगे जिसमे से आपको पहला किसान पंजीकरण हरियाणा पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपको किसान लॉग इन फॉर्म(हरियाणा)के नीचे अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड डालना है, फिर लॉग इन कर देना है.
  • आपके स्क्रीन पर पंजीकरण पेज खुल जाएगा, जिसमे आप अपना पूरा रजिस्ट्रेशन ब्यौरा या विवरण देख सकते है
  • यदि आप आपके पास मोबाइल या लैपटॉप नही है तो सेवा केंद्र के माध्यम से चेक कर सकते है

Meri Fasal Mera byora Key highlight 2023

योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 
विभाग Department of Agriculture and Farmers Welfare, HARYANA
राज्य हरियाणा 
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन 
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0172-2571553, 2571544
ऑफिसियल वेबसाइट fasal.hariyana.gov.in 
उद्देश्य हमारे किसान भाई कृषि सम्बंधित सरकारी सेवाएं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लाभ कृषि सम्बंधित कोई भी समस्या को सरकार द्वारा भरपाया करना 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पेमेंट स्टेटस चेक करें ऐसे –

  1. यदि आप अपनी मेरी फसल मेरा ब्यौरा भुगतान की स्थिति चेक करना चाहते है तो आप https://agriharyana.gov.in/PaymentStatus पर जाएँ
  2. फिर नयें पेज पर लिखा रहेगा भुगतान स्थिति जाँच जिसमे नीचे कृपया किसी एक का चुनाव करें, आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा मोबाइल नंबर किसी एक को सिलेक्ट करना है,
  3. फिर अब अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है, फिर कैप्चा दर्ज करें व कैप्चा सत्यापित करें पर क्लिक करें 
  4. इस प्रकार आपको भुगतान की स्थिति दिख जाएगी.

Meri fasal mera byora yojna ragistration check हेतु लगने वाले डाक्यूमेंट्स –

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आपका पासवर्ड

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर

यदि कोई समस्या आती है तो आप बताएं गएँ इस टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है –

  • Toll Free Number1800 180 2117, Monday to Friday(Time: 9:00AM – 5:00PM)
  • agriharyana2009[at]gmail[dot]com
    agriharyana[at]nic[dot]in
  • हेल्पलाइन नंबर – 0172-2571544, 0172-2563242 

FAQ –

फसल का पंजीकरण कैसे चेक करें?

Leave a Comment