मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: [2023-24]ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व पात्रता क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए बहुत अच्छी योजना है इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक सरकार की तरफ से 6 चरणों में 15000 रुपयें की धनराशि दी जायेगी .यह योजना बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच दूर करने के उद्देश्य से भी बनाई गयी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करना होगा यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल में बने रहें-

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए up की सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया गया इस योजना के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना है और लोगो को बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना बेटियों को स्वावलंबी बनाने में सहायता करेगी और समाज में सकरात्मक सोच का विकास होगा।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की गयी है। इस योजना के तहत बेटियों के जन्म के पश्चात 15000 तक की राशि 6 वर्षो तक दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए वरदान है। यह योजना बेटियों को सामजिक व आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है।इसका लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिक ही उठा सकते है और जिनकी वार्षिक आय 3 तक ही हो वही लोग। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइड के माध्यम से आवेदन कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है –

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
शुरू करने की तिथि 25 अक्टूबर, 2019
वर्ष 2023 
बजट 12 हजार करोड़ रुपये 
क़िस्त 6 चरणों में 15हजार रूपए 
ऑफिसियल वेबसाइड https://mksy.up.gov.in
उद्देश्यup की बेटियों को उच्च शिक्षा और स्वालंबी बनने के लिए प्रेरित करना 

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आप Department of  Women and Child Development की आधिकारिक वेबसाइडhttps://mksy.up.gov.in पर जाए। 
  • फिर सामने होम स्क्रीन पर दिख रहे नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करें, आगे नया पेज खुल जाएगा, पेज मे लिखे नियम और शर्ते पहले पढ़े फिर मै सहमत हूँ के आप्शन पर क्लिक कर दे। फिर बगल दिख रहे फॉर्म में इंटर लॉग इन आईडी, password, कैप्चा भरकर साइन इन करें।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको बालिका के साथ आवेदक का सम्बन्ध, आवेदक का मोबाइल नंबर, नाम, पिता या पति का नाम, लाभार्थी के परिवार में बच्चो की कुल संख्या, आवेदक का प्रकार, अपना जिला, पासवर्ड, इंटर कैप्चा कोड डाले आदि जैसी डिटेल सही-सही भरनी है।
  • फॉर्म में पूछे गए जानकारी को सही भरे फिर अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे अब सबमिट के बटन पर क्लिक करे इस तरह आपके बच्ची का फॉर्म भर जाएगा।

Mukhymantri kanya Sumangla Yojna पात्रता(Elegbilty)

  1. लाभार्थी का परिवार उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा उसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो जिसमे आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड इत्यादि .
  2. लाभार्थी के परिवार की आर्थिक आय 0-3 लाख के बीच होनी चाहिए .
  3. परिवार में अधिकतम दो बच्चे हो ,लेकिन किसी भी महिला से दुसरे प्रसव में जुड़वाँ बच्चे हो संतान के रूप में यदि लड़की है तो उसे लाभ मिलेगा .
  4. यदि किसी परिवार ने किसी बालिका गोद लिया है तो उसे भी लाभ मिलेगा .

Kanya Sumangla Yojna के जरूरी Documents-

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय/निवास प्रमाण पत्र
  • कन्या जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

लाडली योजना में कितने पैसे मिलते है जाने 

Kanya Sumangla Yojna के क्रियान्वयन के स्तर-

  1. जिन बालिकाओं का जन्म 1/04/2019 के बाद हुआ है उन्हें जन्म से समय 2000 रुपये की धनराशि मिलेगी
  2. इसके अंतर्गत वे बालिकाएं सम्मलित होंगी जिनका सम्पूर्ण टीकाकरण 1 वर्ष में हो गया हो तथा उनका जन्म 1अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो तो उन्हें 1000 की धनराशि लाभान्वित किया जाएगा
  3. तृतीये स्तर में वे कन्याएं सम्मलित होंगी जिन्होंने चालु शैक्षणिक सत्र में दौरान क्लास इंटर किया हो उन्हें 2000 रुपये मिलेंगे
  4. इसमें जिस बालिका ने  चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश लिया हो उसे 2000 रूपये की धनराशि से लाभांवित किया जायेगा
  5. वह बालिका शामिल होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान class 9 में प्रवेश लिया हो उन्हें 3000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी
  6. अंतर्गत वह बेटियां सम्मिलित होंगी जिन्होंने 12वीं क्लास उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक -डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो।.

इसे भी पढ़े –चेक करें अपने बेटी का अकाउंट बैलेंस इस तरह से 

Leave a Comment