आज इस लेख में जानंगे कि राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट कैसे देखें, आपको बता दे राजस्थान में PTET का एग्जाम 21 मई 2023 को हुआ था, जिसका परिणाम आज 22 जून को घोषित हुआ है, अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से घर बैठे इस लेख के जरियें देख सकते है, तो चलियें जानते है –
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, राजस्थान पीटीईटी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, राजस्थान पीटीईटी 2023 का रिजल्ट बी.एड 2 ईयर कोर्स के साथ-साथ बी.ए. बीएड और बी.एससी. बी.एड.-इंटीग्रेटेड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए जारी किया गया है जिसका रिजल्ट नीचे बताये गएँ स्टेप्स के माध्यम से देख सकते है
पीटीईटी का रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetggutu.com पर जाएं
- होम पेज पर संबंधित कोर्स- बीएड या बीए बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड पर क्लिक करें.
- फिर एक नया पेज खुलेगा, रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- अपना एग्जाम रोल नंबर और जन्म तिथि फिल करें
- आपका राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिख जाएगा
- पीटीईटी 2023 रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें
Rajasthan PTET Rejult Overview
आर्टिकल | पीटीईटी का रिजल्ट कैसे चेक करें |
परीक्षा घोषित तिथि | 21 मई |
परीक्षा परिणाम तिथि | 22 जून |
काउंसिलिंग डेट | coming soon |
क्या है राजस्थान PTET की ख़ास बात
यह परीक्षा राजस्थान राज्य में बी.ए. बी.एड और बी.एससी बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है जिसका पूरा नाम प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट है, इसका एग्जाम ऑब्जेक्टिव होता है अर्थात omr seet पर होता है. जो लोगो की मानसिक जागरूकता, मानसिक क्षमता, भाषा दक्षता आदि का परीक्षण करती है। इसका पेपर 3 घंटे का होता है. यदि आप पेपर पास कर लेते है तो किसी भी कॉलेज में बीएड कौर्स में एडमिशन ले सकते है.
इसे भी पढ़ें- नरेगा पेमेंट लिस्ट राजस्थान कैसे देखें जाने पूरी प्रक्रिया
PTET का पूरा नाम क्या है?
इसका पूरा नाम प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट है, यह परिक्षा राजस्थान में बीएड कोर्स करने के लियें आयोजित की जाती है.
पीटीईटी में कितने नंबर लाने पर पास होते हैं?
आप ग्रेजुवेशन करके, बीएड 2 वर्ष का कोर्स करने के लियें कम से कम 50% अंक होने चाहियें .
इसे भी पढ़ें – राजस्थान 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें