लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें, नयी लिस्ट जारी हुई –

जिन मध्यप्रदेश की महिलाओं ने लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा था उन लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट जारी कर दी गयी है जिसे इस लेख में बताएं गए स्टेप्स के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. हम सभी को पता है कि जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में प्रदेश के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर औरतो के लिए प्रतिमाह 1000 रुपयें देने का वादा किया था. जिसे महिलाये लाडली बहना योजना का फॉर्म भर कर ही प्राप्त कर सकती है. लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें

मध्यप्रदेश में ladli bahna yojna का अंतिम रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक चला है जो अब form भरने वाले की सूची जारी कर दी गयी है. यदि आपने भी फॉर्म लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा है और लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे बताएं गएँ स्टेप्स को फ़ॉलो करें.

लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें –

  1. सबसे पहले जारी कियें लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइड पर जायें
  2. फिर मुख्यपृष्ठ पर दिख रहें कई ऑप्शन में अनंतिम लिस्ट पर जाएँ उस पर क्लिक करें
  3. अब अगले पेज पर दिख रहे बॉक्स में मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड व ओटीपी पर क्लिक करे
  4. आपके मोबाइल फोन पर OTP आ जायेगी. जिसे ओपन हुए पेज में डाल देना है.
  5. OTP एंटर करने के बाद नयी लिस्ट खुल जायेगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है.
  6. आवेदिका का नाम दो प्रकार से देख सकते है है क्षेत्रवार व व्यक्ति विशेष के माध्यम से
  7. इसमें आप जिला , स्थानीय निकाय , ग्राम पंचायत और ग्राम सिलेक्ट करके अनंतिम सूची देखें को चुने। अपना आईडी व रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करें और सूची को देखें.
  8. इस प्रकार आप अपना नाम चेक कर सकतें है.

👉 स्वयं सहायता समूह लिस्ट up कैसे देखें, जाने पूरी प्रक्रिया

Highligh OF Ladli Behna Yojana ki List 2023

योजना का नामलाडली बहना योजना 2023
किसके द्व्रारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
लाभार्थीmp की महिलायें
लाभार्थी अनंतिम सूची की तिथि2 मई 2023
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन पोर्टल ओर ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइडcmladlibahna.mp.gov.in
अंतिम लिस्ट जारी होने की तिथि31 मई

 

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न –

लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइड क्या है?

cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर लिस्ट में अपना नाम देख सकतें है.

इसे भी पढ़ेंलाडली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट 

Leave a Comment