महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

यदि आप छत्तीसगढ़ में निवास करते है और अभी तक महतारी वंदन योजना का फॉर्म नही भरा है, या आपको ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से फॉर्म भरना नही आता है तो आप इस लेख में बताएं गएँ प्रक्रिया को देख कर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर सकते है-

छत्तीसगढ़ राज्य में नई सरकार बनते ही सभी महिलाओं के लियें mahtari वंदन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महिलाओं को साल भर में 12000 रुपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिसका लाभ लेने के लियें पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आपको फॉर्म भरना होगा जो की प्रर्किया नीचे बताई गयी है

महतारी वंदन योजना की महत्त्वपूर्ण जानकारी 2024

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

केन्द्रियें गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव होने से पहले वादा किया था कि यदि अबकी बार छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो सभी महिलाओं को mahtari वंदन योजन के तहत लाभान्वित किया जायेगा. जो की अब CG में बीजेपी की सरकार बन गयी है तो सरकार द्वारा 12करोड़ रुपयें का बजट महती वंदन योजना के लियें प्रदान किया है, जिन लोगो ने अभी तक आवेदन किया है उन्हें 12 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो गया है. यदि आप लाभान्वित होना चाहते तो आवेदन के लियें आधिकारिक वेबसाइड https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर फॉर्म भर सकते है –

महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें –

यदि आप लाभान्वित होना चाहते तो आवेदन के लियें आधिकारिक वेबसाइड https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर फॉर्म भर सकते है या अपने किसी नजदीकी CSC सेंटर की मदद से फॉर्म भर सकते है.

महतारी वंदन योजना की नयी अपडेट –

जिन लोगो ने आवेदन किया था उनकी पहली क़िस्त 8 मार्च 2024 को जारी कर दी गयी है, योजना के तहत लाभार्थियों को हर तीन महीने में ₹9,000 की किश्त में पेंशन मिलती है।

छत्तीसगढ़ Mahtari Vandan Yojna हेल्पलाइन नंबर

यिद आपके पास पहली क़िस्त का पैसा अभी तक नही पंहुचा है तो आप हेल्प डेस्क नं :  +91-771-2220006 के माध्यम से शिकायत कर सकते है, ध्यान रहे सिर्फ वही पता करें जिन्होंने आवेदन किया है

₹5 लाख निवेश पर, केवल ब्याज से होगी ‌₹2 लाख की कमाई, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

Leave a Comment