प्रधानमंत्री यशस्वी योजना सिलेबस क्या है, कैसे करें तैयारी

जिन बच्चो ने प्रधानमंत्री यशस्वी योजना में आवेदन किया है, अब सितम्बर में इस का एंट्रेस एग्जाम है जिसके लियें सिलेबस को जानना बहुत जरूरी है. आज इस लेख के जरियें जानेंगे की प्रधानमंत्री यशस्वी योजना सिलेबस क्या है और 1 महीने में कैसे करें तैयारी. जिसकी विस्तृत जानकारी आपको मिलेगी कृपया बने रहें इस लेख में.

गरीब व सामान्य परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा PM Yashasvi Scholarship योजना 2024 की शुरुआत की गयी, जिसके तहत 9th व 11th, 12th के वे बच्चे जो आगे पढाई करना चाहते है, उनको 75000 तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी. जिसके के लियें पहले स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. जिसका सिलेबस जानना बहुत जरूरी है, जिसे इस लेख में बताया गया है.

Overview of PM Yashasvi Scholarship 2024 

छात्रवृत्ति का नाम  प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना
विभाग का नाम  NTA(राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी)
सहायता राशि  75000 से 1,25000 तक की सहायता 
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
लाभार्थी  भारत के 9th व 12th के बच्चे 
एग्जाम टाइप  अंग्रेजी एवं हिंदी
एग्जाम देने का माध्यम  ऑब्जेक्टिव टाइप 
हेल्पलाइन नंबर  011-40759000, 011-69227700

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का एग्जाम पैटर्न 2024 

आपका 100 नंबर का पेपर होगा जिसमे इस प्रकार का एग्जाम पैटर्न होगा –

subject  all questions  प्रत्येक प्रश्न पर मिलने वाले नंबर  कुल नंबर 
mathematics 30 1 30
science 25 1 25
social science  25 1 25
gk 20 1 20
total 100 100

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना सिलेबस 2024

Mathematics syllabus Social science/GS
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य History, 
संख्या प्रणाली science- भौतिकी, रसायन, और जीव विज्ञान
 परसेंटेज पुरूस्कार एवं सम्मान 
क्रमपरिवर्तन और संयोजन खेल 
ज्यामिति, संभावना राजनीति 
एलसीएम-एचसीएफ, दशमलव अंश कम्प्युटर 
औसत, लाभ और हानि अर्थ शास्त्र 
आंकड़े, अनुपात और अनुपात वर्तमान घटनायें 
समय और दूरी, त्रिकोणमिति पर्यावरण 

नयी अपडेट – PM Yashasvi Scholarship Yojana का फॉर्म 11 जुलाई से भरा जा रहा है. जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है. और 29 सितम्बर को इसके एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कियें जायेगे. जिन स्टूडेंट्स ने अभी अप्लाई नही किया वे अप्लाई कर सकते है. आपको बता दे कक्षा 9वी के बच्चे को प्रतिवर्ष 75 000 रुपयें और 12 th के बच्चो को 125000 रुपयें तक दियें जायेंगे.

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का सिलेबस डाउनलोड करे –

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https // yet.nta.ac.in  पर जाएँ
  • अब मुख्यपृष्ठ पर दिख रहें सिलेबस वाले विकल्प कर क्लिक करें और पाठ्यक्रम अनुभाग पर जाकर PM Yashasvi Scholarship पाठ्यक्रम पर क्लिक करें 
  • फिर पीडीएफ डाउनलोड करने के लियें नीचे लिंक पर क्लिक करें, फिर आपके सामने नया पाठ्क्रम ओपन हो जायेगा

एडमिट कार्ड कैसे देखें गूगल से – 

जैसा कि pm यशस्वी योजना की एग्जाम डेट आ चुकी है. जो 29 सितम्बर 2024  को होने है, एग्जाम के 7 द९इन पहले यानी कि 23 सितम्बर को एडमिट कार्ड डाउनलोड का आप्शन अधिकारिक वेबसाइड yet.nta.ac.in पर दिखाई देगा. लेकिन इससे पहले डाउनलोड प्रक्रिया जानना जरूरी है – आप NTA पोर्टल पर जाएँ फिर उसमे दिख रहे download admit card पर क्लिक करें फिर अपना डेट ऑफ़ birth को भरें, submit करें. तब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जायेगा. जिसे प्रिंट करवा ले.

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

Leave a Comment