प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीबो को आवास बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है, ऐसे में किसी भी गरीब भाइयों या बहनों को आवास योजना में आवेदन करने के बावजूद आवास का पैसा उसके खाते तक ना पहुचें तो सरकार द्वारा जारी किये गए टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर के मदद से शिकायत दर्ज कर कार्यवाही कर सकते है. अर्थात आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित होने वाली समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किये हेल्पलाइन नंबर की  विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. 

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए आवास योजना में पक्के मकान के लिए आवेदन कराने या करने में कोई समस्या आ रही है या आवेदन नही हो पा रहा है तो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है

प्रधानमंत्री आवास योजना टोल फ्री नंबर

वे लोग जो आवास योजना के लाभार्थी लिस्ट में नाम होने के बावजूद आवास से वंचित है और जो आवेदन नही कर पा रहे उनके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जानना बहुत ही जरूरी है, केंद्र सरकार द्वार राज्य स्तर पर 18003456527 यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिसमे शहरी और ग्रामीण के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जो इस प्रकार है-

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी टोल फ्री नंबर-

  • 1800 – 11- 3388 ( शहरी , एनएचबी )
  • 1800 – 11- 6163 ( शहरी , हुडको )
  • 1800 – 11- 3377 ( शहरी , एनएचबी )

पीएम आवास योजना ग्रामीण टोल फ्री नंबर-

  • 1800 -11- 6446, (Gramin)
  • व्हाट्सएप से व मोबाइल से संपर्क करने के लिए यह 70004-19320 नंबर जारी किया गया है.

पीएम आवास योजना ऑफिसियल एड्रेस-

PMAY -RAAS Housing Finance (India) Limited
1249, ArunaAsaf Ali Marg,
Vasant Kunj, New Delhi-110070,

कैसे करें प्रधानमंत्री आवास से सम्बंधित शिकायत –

हर व्यक्ति व उसके परिवार का सपना होता है कि उसका माकन पक्का हो परन्तु वह मकान बनाने में सक्षम नही होता है ऐसे में PMAY योजना में आवेदन करना चाहता है लेकिन उसे आवास से समन्धित जानकारी नही होती है पीएम आवास से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन या व्हाट्सएप के माध्यम से समपर्क कर हल कर सकते है. यह नंबर हर समय ऐवेलेवल रहता है जिससे आप समस्त सूचनाये प्राप्त कर सकते है.

ग्रामपंचायत इंदिरा आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करे जाने 

fAQ –

सरकार व ग्रामीण विकास मंत्रालय का कितने लोगो तक आवास पहुचाने का लक्ष्य है?

2,94,03,621 लोगो को आवास योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है . जिसमे से 3 लाख से अधिक लोगो ने पंजीकरण करवाया है जो अब तक 2,85,05,311 आवास की स्वीकृति दे दी गयी है. 2,16,31,174  आवास बन गए है.

Leave a Comment