MP में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट कैसे देखें

MP Mukhyamantri Kanyadan Yojana List 2023: मध्यप्रदेश सरकार राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े, जरूरतमंद तथा बेसहारा परिवार की बेटी/विधवा/तलाकशुदा के विवाह/निकाह में आर्थिक मदद करने के लिए MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का संचालन कर रही है. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी बेटियों के विवाह हेतु ₹55000 खर्च करती है. इसके लिए प्रदेश भर में जिला स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजित किए जाते हैं.

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं अथवा आवेदन कर चुके हैं और लाभार्थी लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट, इसके लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन करने के प्रकिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

 MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023, नए अपडेट्स

समाज में कई ऐसे निर्धन परिवार हैं जिन्हें अपनी रोजी-रोटी चलाने में ही कई तरह की आर्थिक संघर्षों से गुजरना पड़ता है. ऐसे परिवारों के लिए बेटी का विवाह एक बड़े आर्थिक बोझ जैसा होता है. शादी में होने वाले इन खर्चों को पूरा करने में कई गरीब परिवारों को बेटी की शादी के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता है अथवा जमीन गिरवी रखने या बेचने तक की नौबत आ जाती है. लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरूआत की है. इस योजना को मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के नाम से भी जाना जाता है. MP Mukhyamantri Kanyadan Yojana का संचालन समाजिक न्याय विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है.

पहले इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह पर सरकार ₹51,000 खर्च करती थी, लेकिन बढ़ती महँगाई को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने इसे बढ़ाकर ₹55,000 करने की घोषणा की है. इस ₹51,000 में ₹11000 वधू के अकाउंट में भेजी जाएगी, ₹38000 का घरेलू समान/उपहार दिया जाएगा तथा शेष ₹6000 विवाह आयोजन में खर्च किए जाएंगे. इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब वर-वधू अपना विवाह सरकार द्वारा आयोजित “सामूहिक विवाह कार्यक्रम” में करेंगे.

MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट 2023 :

अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट अवश्य चेक कर लें. सरकार ने कई अपात्र आवेदकों का नाम लिस्ट में नहीं जोड़ा है. इस लिस्ट में नाम रहने पर ही आप “सामूहिक विवाह कार्यक्रम” में भाग लेकर योजना का लाभ उठा पाएंगे. लिस्ट देखने का पूरा प्रोसेस हम आगे बताएंगे.

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ :

  • इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटी के विवाह में सरकार मदद प्रदान करती है.
  • यह योजना परिवार पर विवाह के चलते पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करती है.
  • MP Mukhyamantri Kanyadan Yojana में सरकार प्रत्येक लाभार्थी जोड़े के विवाह पर कुल ₹55,000 की राशि खर्च करती है.
  • इस योजना के तहत सरकार विवाह आयोजन में होने वाले खर्चों के साथ-साथ गृहस्थी चलाने के लिए कन्या के अकाउंट में ₹11,000 तथा ₹38,000 के उपहार भी प्रदान करती है.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए वधू की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. ऐसे में यह योजना बाल विवाह रोकने में भी कारगर साबित होगी.

पात्रता व शर्तें :

  • कन्या के माता-पिता या अभिभावक मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए.
  • कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए.
  • विधवा महिला तथा कानूनी रूप से तलाकशुदा महिला भी पुनर्विवाह हेतु इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कोई आय-सीमा तय नहीं की है.
  • इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब विवाह/निकाह सरकारी निकायों द्वारा आयोजित होने वाले “सामूहिक विवाह कार्यक्रम” में संपन्न होगा.
  • सामूहिक विवाह का आयोजन तभी किया जाएगा, जब उस क्षेत्र से न्यूनतम 5 आवेदन प्राप्त होंगे.

आवश्यक दस्तावेज :

  • कन्या के माता-पिता या अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
  • वर-वधू का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी संख्या
  • वर-वधु की आयु का प्रमाण-पत्र (इसके लिए 10वीं का सार्टिफिकेट या कोई भी वैलिड एज प्रूफ दिया जा सकता है)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • विधवा या तलाकशुदा होने पर स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (एफिडेविट)

MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदन की प्रक्रिया :

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. यह फॉर्म आप नगर निगम/नगर पंचायत/नगर परिषद/ग्राम पंचायत कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद इसे अच्छी तरह से भरकर सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें तथा वापस इसे नगर निगम/नगर पंचायत/नगर परिषद/ग्राम पंचायत कार्यालय में ही जमा कर दें. अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है तो आपको विभाग द्वारा मोबाईल नंबर पर सूचित किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन के लिए MP विवाह पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mpvivahportal.nic.in/ पर जाएं. होम पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण का एक विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारियां भरें तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करके Submit कर दें.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह स्कीम का उठाये ऐसे फायदा 

MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट 2023 देखें –

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है और आप इसकी नई लाभार्थी लिस्ट देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले इस लिंक https://mpvivahportal.nic.in/Public/Track_Application_Status_By_SamagraID.aspx पर क्लिक करें.
  • अब Application Status देखने के लिए आपके सामने दो विकल्प दिखेगा – वधू की समग्र आईडी द्वारा तथा वर की समग्र आईडी द्वारा. आपको जो भी विकल्प उपयुक्त लगे उसे चुनें तथा बॉक्स में समग्र आईडी नंबर डालकर सदस्य की जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगी.

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इस आलेख में MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट के बारे में दी गई जानकारियां पसंद आई होगी. इस जानकारी को दूसरों लोगों या जरूरतमंदों तक अवश्य शेयर करें ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा पाएं.

1 thought on “MP में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट कैसे देखें”

Leave a Comment