पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

यदि आप छोटी रकम देकर बचत खाता खोलना चाहते है, तो आपके लियें Post office की RD स्कीम बेस्ट है. इस RD Scheme में आपको 6.5 % तक का ब्याज का फायेदा मिलेगा. जो कि किसी भी सरकारी बैंक से अधिक है, वैसे तो आप इस स्कीम के तहत 100 रुपयें तक का निवेश कर सकते है. लेकिन आज हम इस लेख में जानंगे कि पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा? कोई भी व्यक्ति निवेश करने वाला  आरडी में 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकता है। 

यदि बात करें पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारें में तो यह स्कीम आम आदमी व आर्थिक रूप से कमजोर या बंधी सैलरी पाने वालों के लियें बेहतर scheme है क्यों कि इसमें FD स्कीम की तरह इकठ्ठा पैसा जमा नही करना होता. बल्कि आप हर महीने छोटी -छोटी राशि जमा कर सकते है. जो की मध्यम वर्गीयें परिवार के लियें उचित रहता है.

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ब्याज दर कितनी है-

भारत में नए बजट के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से 2024 में नयी ब्याज दर लागू की गयी है जिसमें पहले 5.8 प्रतिशत ब्याज था जो अब 6.5 प्रतिशत हो गयी है. आरडी scheme आप दो प्रकार से पैसा का निवेश कर सकते है. एक तो यह कि आप निश्चित धनराशि हर महीने जमा कर सकते है. जिसे रेगुलर रिकरिंग डिपॉजिट कहा जाएगा। दूसरा यह कि फ्लेक्सी रिकरिंग डिपॉजिट में आप अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी मासिक किस्त को घटा बढ़ा सकते हैं।

Post Office RD Scheme : 5000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा :- यदि आप RD खाते में 5000 जमा करते है तो ब्याज सहित 3,55,000 रुपये वापस मिल जाएंगे। आगे जांगने की कैसे कैलकुलेटर काम करता है

इसे भी पढ़ें ????ब्याज दर से जुड़ी खबरें: पर्सनल लोन से जुड़ी नयी ब्याज दरों की ताजा अपडेट

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा –

हर महीने आप जमा करते है  5000 रुपयें 
तो एक वर्ष में जमा धनराशि  60,000 रुपयें 
5 साल में आप कुल जमा करेंगे  3,00,000 रुपये
तो 6.5 ब्याज के हिसाब से  53 हजार 700 रुपयें ब्याज दर 
कुल जमा धनराशि +ब्याज दर = 3 लाख 55 रुपयें मिलंगे इकठ्ठा होने पर

5000 par 5 saal ka byaj kitna milta h or hm heigh invest kitna kr skte

पोस्ट ऑफिस में आप न्यूनतम 1000 से लेकर अधिकतम 9 लाख रुपयें तक का इन्वेस्ट एक महीने में कर सकते है

सबसे पहले आप किस योजना में निवेश करते है यह माइयेंने रखता है –

यदि आप RD स्कीम के तहत 5000 रुपयें 5 साल तक जमा करते है तो उस पर ब्याज दर 5.8% से 7.2 प्रति वर्ष मिलेगा तो आपको 5 साल बाद मिलने वाली राशि 53,630 रुपयें होगी

sb अकाउंट में: यदि आप 5000 जमा करते है तो यदि ब्याज दर 2.5% है तो 5 साल बाद मिलने वाली राशि 5625 रुपयें होगी तो इस पारकर कुल ब्याज 625 रुपयें मिलेंगे

???? post office  में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा जाने 

????  post office में 1000 निवेश करने पर कितना मिलेगा 

????  सुकन्या समृद्धि योजना टोलफ्री नंबर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

पोस्ट ऑफिस की मौजूदा ब्याज दर कितनी है?

post office की RD scheme में 6.5 ब्याज दर है .

पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी स्कीम क्या है

यदि देखा जाए तो कम आय वर्ग के लोगो के लियें RD स्कीम बेस्ट है.

post office ऑफिसियल वेबसाइड क्या है?

अधिक जानकारी के लियें आप इस indiapost.gov.in पर जा सकते है. जिसमे खाता से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

2 thoughts on “पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?”

Leave a Comment