राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और उच्च शिक्षा प्राप्ति के लियें पैसो की तंगी को देखते हुए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गयी. जिसके तहत गरीब पढने में तेज विद्यार्थियों को फ्री में कोचिंग की शुविधा व विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और सहयता राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा. आपको बता दे कि पहले सिर्फ 15000 विद्यार्थियों की ही शामिल किया गया था. जिसे 2023 में बच्चो की संख्या बढ़ा दी गयी है. अज इस लेख में इस योजना से समन्धित सभ जानकारी को विस्तृत रूप से प्राप्त करेंगे –
यदि आप भी लाभ उठाना चाहते है तो इस समय फॉर्म भरें जा रहे जो फॉर्म की डेट है -10 march से 30 मार्च 2024 तक आप आसानी से फॉर्म के लियें आवेदन कर सकते है, इस लेख में बतायी गयी प्रक्रिया से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना apply online 2024 कर सकते है चलियें जानते है –
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024
इस योजना के माह्द्यम से मेधावी छात्रो को सुनहरा मौका मिला है, अक्सर ऐसा होता है इंटर के बाद बच्चे पैसो कमी के कारण किसी भी competetive एग्जाम की तैयारी या उच्च शिक्षा की तैयारी नही कर पाते है ऐसे में अशोक गहलोत सरकार ने जनवरी 2005 को राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की.
Latest New Update – 30,000 बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा. सरकार ने इस बार 2 चरणों में आवेदन मांगे हैं। पहले चरण का आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रहेगी. अब पुनः जुलाई में इच्छुक विद्यार्थी 10 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक फॉर्म अप्लाई कर सकते है. जो ऑनलाइन sjerajsthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से निशुल्क आवेदन कर सकते है. यदि आपका इसमें नाम आ गया तो आपको कोचिंग के लियें 40 हजार रुपयें मिलेंगे. आइयें जानते है आवेदन हेतु क्या पात्रता है और दस्तावेज क्या लगेंगे, चलियें जानते है –
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana आवेदन हेतु पात्रता
- राजस्थान का मूलनिवासी हो
- विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग बी.पी.एल. (स्टेट बी.पी.एल. सहित) एवं सामान्य वर्ग बी.पी.एल. (स्टेट बी.पी. एल. सहित) का सदस्य हो ।
- अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावकों की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) 2.50 लाख (दो लाख पचास हजार रुपये) से अधिक न हो।
- बालक ओबीसी के बीपीएल (राज्य बीपीएल सहित ) / सामान्य वर्ग बीपीएल (राज्य बीपीएल सहित) परिवार का सदस्य हो ।
Anuprati Coaching Yojana आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पास पोर्ट साइज फोटो
- इमेल आईडी
- मार्कशीट
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना apply online
- सबसे पहले विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- अब मुख्यपृष्ट पर दिख रहें ऑनलाइन आवेदन/ई-सेवा केसेक्शन में दिख रहे SJMS पोर्टल पर क्लिक करें
- SJMS पोर्टल पर क्लिक करने के बाद नए पेज sso आईडी पोर्टल पर आ जायेंगे
- sso id पोर्टल पर sso id और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें
- अगले पेज में अनुप्रति कोचिंग योजना का लिंक दिखेगा, उसे खोलकर login टाइप में student का विकल्प चुनना है
- अब नए पेज पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको फॉर्म मांगी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरना है
- उसके बाद आप अपने एग्जाम की डिटेल्स को भरें, एवं इसके बाद अपना इनकम सर्टिफिकेट, एफिडेफिट को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- टर्म्स एवं कंडीशन को टिक करें और फॉर्म को सबमिट कर दें, इस प्रकार आवेदन पूर्ण हो जायेगा
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ –
- इस योजना के पात्र विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थान से मुफ्त कोचिंग दी जाएगी
- दुसरे शहर जाकर कोचिंग करने वाले अभ्यर्थी को आवास, भोजन व 40,000 रुपयें की धनराशी प्रदान की जायेगी.
- राज्य के 30 हजार आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी पढने का अवसर प्रदान किया जायेगा.
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana में पढाये जाने वाले पाठ्यक्रम
- UPSC – 600
- RAS – 1500
- सब इंस्पेक्टर या लेवल-10 के ऊपर की भर्तियां – 2400
- REET – 4500
- पटवारी, कनिष्ठ सहायक व समक्ष की भर्तियां – 3600
- कॉन्स्टेबल भर्ती – 2400
- IIT & Neet – 12,000
- क्लैट – 2100
- CAFC – 300
- CSEET – 300
- CMFAC – 300
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]