पोस्ट ऑफिस में 50,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा, Post Office FD Scheme

पोस्ट ऑफिस में किसी भी स्कीम के तहत सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने पर, किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर मिलती है, चाहे आप FD स्कीम में खाता खुलवाएं हो या RD स्कीम में हो. आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

दोस्तों हमारे आस-पास की बैंको में कई सारी पैसा जमा करने की स्कीमे निकल रही है लेकिन इस स्कीम में आप 100 रुपयें से भी खाता खुलवा सकते है अगर आप यहां अपना आरडी खाता खुलवाते हैं तो आपको 7.5% फीसदी का ब्याज मिलगा.  इस खाते को आप देश के किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं। यही नहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 2 लोग मिलकर भी इस खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम 2023 

सबसे पहले आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की जो टाइम डिपोजिट या FD स्कीम होती है वह चार टाइप की होती है जो 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल की होती है पोस्ट ऑफिस की fd स्कीम में इस तरह करवा सकते है इन सभी वर्षो की इंटरेस्ट रेट अलग-अलग है जो इस प्रकार है

पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम ब्याज दर कितनी है
1 वर्षीय स्कीम 6.6% से बढ़ाकर 6.8% कर दी गई है।
2 वर्षीय स्कीम  6.8% से बढ़ाकर 6.9% कर दी गई है।
3 वर्षीय स्कीम 6.9% से बढ़ाकर 7.0% कर दी गई है।
5 वर्षीय स्कीम ब्याज दर 7.0% से बढ़ाकर 7.5% कर दी गई है।

वैसे यदि आप पोस्ट ऑफिस में 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के चार प्रकार के टाइम डिपॉजिट अकाउंट (FD) उपलब्ध हैं। जितनी ज्यादा समय के लिए आप रूपया जमा करेंगे, उतनी अच्छी ब्याज दर आपको मिलेगी. इस लियें आगे जानंगे की 50000 की FD करवाने पर कितना फायेदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें –pm किसान योजना हेल्पलाइन नंबर, कृषि से सम्बंधित करें सभी शिकायत दर्ज 

पोस्ट ऑफिस में 50,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

अगर आप 50,000 रुपयें का 1 वर्ष से ज्यादा अवधि से 5 वर्ष के लियें FD करवाएंगे तो आपको तो आपको 5 वर्ष बाद 72,497 रुपयें वापस मिलेंगे, चलियें जानते है कैसे –

यदि आप पोस्ट ऑफिस की fd में जमा करेंगे50000 रुपयें
तो ब्याज दर 7.5 के मुताबिक़ मिलेंगे22,497  रुपये
अब 5 वर्षीय ब्याज दर +जमा धनराशी72,497 रुपये
यदि 1 वर्ष के लियें FD करवाते है तो50000 रुपयें
तो ब्याज दर 6.9 % के हिसाब से107 रुपये
ब्याज +कुल धनराशिलगभग 50 हजार, 1500,105 मिलेंगे

post office में FD करवाने की पात्रता क्या है 

  • पहली बात व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहियें
  • उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहियें तभी वह FD करवा सकता है
  • इसमें दो तीन लोग मिलकर सयुक्त खाता खुलवा सकते है

इसे भी पढ़ें –post office में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 

FAQ –

50000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

यदि आप पोस्ट ऑफिस में 50000 की fd 5 साल के लियें करातें है तो 7.5% ब्याज दर के अनुसार 22,497 रुपये ब्याज मिलेगा.

post office में 1 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा

1 लाख रुपए जमा करने पर 5 बाद कुल 1 लाख 44 हजार 995 रुपए वापस मिलते हैं। ब्याज सहित

यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो क्या होता है?

यदि अकेले व्यक्ति का FD अकाउंट है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पूरा पैसा मिलेगा. नॉमिनी के न रह जाने पर उसके कानूनी वारिश को पैसा मिल जायगा.

5 साल के लिए post office में FD की ब्याज दर क्या है?
1 वर्ष से 5 साल के लियें ब्याज दर 6.8 % से 7.5 है.
Post Office FD की अवधि कितनी है?
Post Office FD की अवधि 1 साल से 5 साल के बीच हो सकती है 
पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा
5 वर्ष बाद 72,497 रुपयें वापस मिलेंगे.

1 thought on “पोस्ट ऑफिस में 50,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा, Post Office FD Scheme”

Leave a Comment