Ration Card List Amethi 2024, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र वाले देखें –

यदि आप उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी राशन कार्ड सूचीं में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या क्या स्टेप्स फॉलो करने हैं, इसकी जानकारी यहाँ बताई गयी हैं। जिसमे किसी भी प्रकार का व्यक्ति चाहे व ग्रामीण हो या शहरी दोनों ही सूची में अपना नाम देख सकते है-  

अमेठी राशन कार्ड लिस्ट 2024 –

यूपी खाद्य वितरण व रसद विभाग के अंतर्गत अमेठी जिले में पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों का ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद है। इसे आप इस प्रक्रिया द्वारा देख सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप Fsc.up.gov.in वेबसाइड पर जाएँ।
  2. वेबसाइड के होम पेज परपर  दिए गए राशन कार्ड पात्रता सूची विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब अगले पेज में जिलों की सूची में से अमेठी जिले के नाम पर क्लिक करें
  4. आगे लाभार्थी अपना राशन कार्ड चेक कर सकता है, जिसमे मुखिया का नाम सबसे पहले दिखेगा
  5. अब अपने निवास स्थान के अनुसार टाउन या ब्लाक वाले टेबल पर नजर दौड़ाएं
  6. नगर पालिका क्षेत्र से हैं तो टाउन के नाम पर, नहीं तो अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करें

Also Read: बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है?

टाउन एरिया की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए करें ये काम –

  1. सबसे पहले अपने टाउन का नाम चुनें (अमेठी, जायस, मुसाफिर खाना)
  2. अगले पेज में दुकानदार यानी कोटेदार का नाम देखें
  3. अपने क्षेत्र के दुकानदार के नाम के नाम के सामने राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार नीले नंबरों पर क्लिक करें
  4. अब राशन कार्ड सूची में से अपने परिवार के मुखिया का नाम खोजें
  5. आखिरी में राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके, कार्ड प्रिंट करलें

ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए करें ये काम –

  1. सबसे पहले अमेठी जिलें के जिस ब्लाक से आप हैं वह चुने
  2. अब ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें
  3. राशन बाँटने वाले दुकानदार या कोटेदार का नाम देखें
  4. राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार कुल राशन कार्ड के नीले नंबरों पर क्लिक करें
  5. अगले पेज में सभी राशन कार्ड की लिस्ट खुल जायेगी
  6. इस पेज में अपना राशन कार्ड खोजें और राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
  7. राशन कार्ड डिटेल देखें या इस प्रिंट करके अपना पास रख लें।

Also Read: महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी

अमेठी जिले में कितने राशन कार्ड धारक हैं?

आपको बतादें कि अमेठी जिले के टाउन यानी नगरीय क्षेत्र में कुल 6889 राशन कार्ड धारक परिवार व ग्रामीण क्षेत्र में 340769 राशन कार्ड धारक परिवार हैं. यहाँ आप टाउन व ब्लाक वार लिस्ट देख सकते हैं।

टाउन या नगरीय क्षेत्र में

क्र. टाउन पात्र गृहस्थी अन्त्योदय योग
राशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थी
1.  Amethi (NP)1824845015255719769007
2.  Jais (NPP)366816846134360380217206
3.  Musafirkhana (NP)995448211644311114925
कुल योग6487297784021360688931138

ग्रामीण क्षेत्र यानी ब्लाक व पंचायत में

क्र. ब्लाक पात्र गृहस्थी अन्त्योदय योग
राशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थी
1.  AMETHI18136811404526169332266298073
2.  BAHADURPUR17963757402867102912083086031
3.  BHADAR185248281846401737423164100192
4.  BHETAU13833627164132157051796578421
5.  GAURIGANJ227169880856642153928380120347
6.  JAGDISHPUR3540815395479162641043324180364
7.  JAMO2603111355166202396232651137513
8.  MUSAFIRKHANA201238744268122344226935110884
9.  SANGRAMPUR12550564263472126751602269101
10.  SHAHGARH12151530233136118801528764903
11.  SHUKUL BAZAR2384610368966212326230467126951
12.  SINGHPUR2744911910883502924535799148353
13.  TILOI220739451252101742927283111941
कुल योग2708031182927699662501473407691433074

note- यदि किसी भी व्यक्ति या राशन कार्ड धारक के मन में कोई सवाल या कार्ड से सम्बंधित कोई शिकायत, राशन सही समय पर नहीं मिल रहा या राशन में कटौती हो रही तो, राशन कार्ड नहीं बना तो उसके लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख सकते है।

Also Read: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकालें

Leave a Comment