राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें

राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें यदि आप राशन पाते है तो यह जानना बहुत जरूरी है कि हमें हर महीने कितना राशन दिया जाता है या प्रत्येक यूनिट पर कितना राशन मिलता है। जैसा की आप सभी लोग जानते है है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग के द्वारा राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड धारको को फ्री राशन प्रदान किया जा रहा है।आने वाले समय में इससे सम्बंधित कुछ बदलाव किये गए है।

विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड के अनुसार राशन अलग-अलग दिया जाता है अन्त्योदय कार्ड धारक(एपीएल) व बीपीएल कार्ड वालो को अलग राशन दिया जाता है तो चलिए जानते है, प्रत्येक कार्ड पर राशन कितना मिलता है-

राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें

राशन प्रत्येक यूनिट के हिसाब से वितरित किया जाता है। अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से राशन कितना मिलता है चेक करना चाहते है, तो आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई गयी है

  • सबसे पहले आप यदि यूनिट चेक करना चाहते है तो खाद्य एवं रसद विभाग oficial वेबसाइड nfsa.gov.in पर जाएँ
  • फिर स्क्रीन पर NFSA का होम पेज खुल जाएगा, आपको ऊपर दिख रहे विकल्प में Ration Card वाले विकल्प पर क्लिक करना click करते ही Ration Card Detail On State को सलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने state/Distric लिखा हुआ दिखेगा, उसके बगल दिख रहे रिक्त स्थान पर क्लिक करना है, फिर आप अपना राज्य व जिला सलेक्ट करना है।
  • फिर नीचे दिए गए Show पर सलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यदि आप ग्रामीण से है तो Rural के ऑप्शन पर क्लिक करना है यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban के संख्या पर क्लिक करना है।
  • आपको अब अपने राशन कार्ड का प्रकार चुनना है जैसे- एपीएल या बीपीएल जो है उसे चुने।
  • फिर उसके बाद कोटेदार या दुकानदार का नाम सलेक्ट करना है।
  • अतः आपके सामने नाम की लिस्ट आ जायेगी उस नाम लिस्ट में मुखिया का नाम सबसे ऊपर दिखेगा या आपका नाम सलेक्ट करना है।
  • आपके नाम के सामने दिख रहे राशन कार्ड संख्या को सलेक्ट करें जैसे ही आप उस संख्या पर क्लिक करंगे
  • तब आपको राशन कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

Ration Kitna milta Hai Kaise Check Karen

सबसे पहले केंद्र सरकार के खाद्य विभाग की official वेबसाइड पर जाए इसके बाद राशन कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक कर Ration Card Detail On State को चुने फिर राज्य और जिला सलेक्ट करे नीच show पर क्लिक करे आगे दिख रहे ग्रामीण व शहरी (रूरल अर्बन) जंहा के है उसे सलेक्ट करें अब आपके सामने राशन कार्ड नाम लिस्ट खुल जाएगा।

एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड धारको में जो अन्त्योदय कार्ड धारक है उन्हें 35 किलो  राशन की पात्रता होती है और एक यूनिट पर 5 किलो अनाज दिया जाता है .और बीपीएल कार्ड धारको को प्रति परिवार 10 से 20 किलो राशन की पात्रता होती है, इसी प्रकार एपीएल कार्ड वोलो को अनाज दिया जाता है।

(अक्सर पूछें जाने वालें प्रश्न) FAQ

एक व्यक्ति को कितना राशन मिलता है?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत BPl सूचि के अंतर्गत 10 से 20 किलो राशन प्रतिमाह प्रति परिवार दिया जाता है राशन वितरण का यह माध्यम सभी राज्यों अलग-अलग तरह हो सकती है .

एक राशन कार्ड में कितना चावल मिलता है?

पहले covid लाकडाउन में प्रत्येक व्यक्ति पर 3 किलो गेंहू और 2 किलो चावल दिया जाता था .परन्तु अब इस समय कभी सिर्फ गेंहू दे देते है या कभी- कभी चावल दे देते है .

Leave a Comment