संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची, GFMS MP

अगर आप मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए MP GFMS Portal की शुरुआत की है इस पर आवेदन करके शिक्षको के खाली पदों की पूर्ती कर सकते है और आप बेरोजगार भी नही रहेंगे, आज इस लेख में जानेंगे की किस प्रकार से संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षक की सूची देखें –

अतिथि शिक्षक भर्ती रिक्त पदों की जानकारी

मध्यप्रदेश में नियमित रूप से शिक्षकों की भर्ती न होने के कारण प्रदेश के सरकारी स्कूल शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं. और बच्चो की पढाई में भी हर्ज हो रहा है. इस समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 22,000 शिक्षको की भर्ती निकाली है. यदि आप आवेदन करना चाहते है सरकार द्वारा जारी कियें गएँ MP GFMS (Guest Faculty Management System) Portal पर जाकर आवेदन कर सकते है, और पहले से आवेदन करने वाले लाभार्थी अपना नाम जारी कियें गयें सूची में देख सकते है आइयें जानते है, संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची कैसे देखें –

संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची 2024 

  • सबसे पहले आप MP GFMS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ.
  •  अब आपको मुख्यपृष्ट पर सबसे नीचे जाना है जहाँ पर अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियां का बॉक्स दिखेगा,
  • जिसमे संभावित रिक्तिया में जिलेवार, ब्लॉकवार, या विषयवार बिकल्पो में से कोई भी विकल्प चुने
  • और अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको सभी जानकारियां और कैप्चा कोड डालना है
  • फिर बगल दिख रहें संभावित रिक्तियों की संख्या देखें पर क्लिक करें, आपके सामने रिक्तियों की सूची आ जाएगी
  • इस प्रकार से आप संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षको की सूची देख सकते है.

कार्यरत अतिथि शिक्षक की सूची कैसे देखें

सबसे पहले gfms.mp.gov.in portal पर जाएँ, फिर होम पेज पर सबसे नीचे आयें, उसमे दिख रहे चार बॉक्स मेंकार्यरत अतिथि शिक्षक‘ के बॉक्स में जाएँ, फिर आप जिले वार या संकुलवार में से कोई भी विकल्प पर क्लिक करें, जैसे मैंने संकुलवार के आप्शन पर क्लिक किया तो नयें पेज पर Analytics/Reports में आपको जिला, year, month को सिलेक्ट करना है फिर बगल में view sankul wise पर क्लिक करना है इस प्रकार कार्यरत शिक्षक की सूची दिख जायेगी. 

इसे भी पढ़ेंअतिथि शिक्षक भर्ती रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी 

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न 

अतिथि शिक्षकों की सैलरी कितनी है?
शिक्षा विभाग वर्ग-1,2 और 3 के लियें 9000, 7000, और वर्ग 3 में 5000 तक सैलरी है.
अतिथि शिक्षक के लिए योग्यता क्या है?

Leave a Comment