रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

देश में बेरोजगारी को दूर करने के लियें निरंतर प्रयास कियें जा रहे है, इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा देश के युवा वर्ग को रोजगार प्रदान करने के लियें 10वीं पास युवाओं को फ्री में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रेल कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने और स्वयं के रोजगार शुरू करने के लियें प्रेरित कर रही है. आज इस लेख जरियें जानेंगे की किस प्रकार इस योजना का लाभ प्राप्त होगा और क्या-क्या दस्तावेज लगेंगें, और रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें –

भारत में बेरोजगार युवाओं को रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने का पूर्ण अवसर मिलेगा. इसकी शुरुआत 17 सितंबर 2021 को हुई. जिसके तहत 50000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. 

रेल कौशल विकास योजना 

 रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2021 को हुई. जिसके तहत 50000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत, रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से भारतीय रेलवे 2024 तक 50,000 युवाओं को तकनीकी रूप से कौशलवान बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसमें 100 घंटे का प्रारंभिक बुनियादी प्रशिक्षण शामिल होगा। इस वर्ष 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे.

नयी अपडेट – Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के द्वारा शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।यदि आप आवेदन करना चाहते है, तो Rail Kaushal Vikas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइड railkvy.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. यह ट्रेनिंग अगस्त महीने से शुरूजायेगी.

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA 2023 के लियें पात्रता 

Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त किया जायगा जिसके लियें इस चीजो में आप पात्र हो –

  1. अप भारत के नागरिक हो
  2. 10वीं पास हो
  3. आपकी उम्र 18-35 तक हो

रेल कौशल विकास योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  1.  आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. 10वीं पास मार्क शीट
  5. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. ईमेल आईडी
  8. मेडिकल सर्टिफिकेट

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें –

  • सबसे पहले रेलवे कौशल विकास की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
  • वेबसाइड का मुख्य पृष्ट ओपन होगा, जहाँ पर नीचे दिख रहे एक बॉक्स में Apply here/आवेदन करें वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने अप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, फिर notification number, state, और instute Name डाले.
  • सबसे पहले ऊपर दिख रहे sign in/sign up के अन्दर जाना होगा. वहां इमेल, पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉग इन पर क्लिक करे
  •  अब आप कंप्लीट प्रोफाइल पर क्लिक करें, उसमे पूछी गएँ डिटेल्स को भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दे.
  • अपने द्वारा भरे गएँ फॉर्म को एक बार चेक कर ले फिर submit के बटन पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 

Rail Kaushal Vikas Yojana में इन फील्डो में मिलेगा प्रशिक्षण 

  1. फिटर
  2. इंजीनियर
  3. बिजली मिस्त्री
  4. वेल्डिंग

इन केद्रो पर मिलेगा प्रशिक्षण ट्रेनिंग 

इस योजन में फॉर्म भरने के बाद आपको इस प्रशिक्षण केन्द्रों में ट्रेनिंग करने के लियें बुलाया जाएगा जिसमे 18 दिन का कौर्स होगा और लगभग 100 घंटे की कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसके माध्यम से आपको जिस क्षेत्र में trening मिली है. जॉब करने का अवसर प्रदान किया जाएगा

  1. उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्रो में प्रशिक्षण मिलेगा -TECHNICAL TRAINING CENTRE(MODERN COACH FACTORY,LALGANJ, RAEBAREL) पिन कोड 229120, WAGON REPAIR WORKSHOP, PREMNAGAR, NAGRA, JHANSI, SUPERVISORS TRAINING CENTRE( NEAR CHIEF WORKSHOP MANAGER’S OFFICE, WAGON REPAIR WORKSHOP, PREMNAGAR, NAGRA, JHANSI, 284003), BASIC TRAINING CENTRE/MECHANICAL WORKSHOP, NER, IZZATNAGAR, NORTHERN RAILWAY, CHARBAGH, LUCKNOW , NEAR EUROPEAN CLUB, CARRIAGE & WAGON TRAINING CENTRE, BHOOR BHARAT NAGAR, GHAZIABAD, UP-201001CARRIAGE & WAGON TRAINING CENTRE, BHOOR BHARAT NAGAR, GHAZIABAD, UP-201001, TECHNICAL TRAINING CENTRE, BLW, VARANASI.
  2. केंद्र सरकार के अंतर्गत 40 टेक्निकल क्षेत्रो में भारत के सभी राज्यों में रेलवे कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.

FAQ 

रेल कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण पाने के लियें कितना पैसा लगता है?

निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

रेल कौशल विकास योजना में कितना पैसा मिलता है?

ट्रेनिंग करने के पश्चात 8000 रुपयें की धनराशी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जॉब, कौशल विकास योजना में job कैसे करें?

Leave a Comment