एसबीआई से 50000 का लोन कैसे मिलता है, SBI से लोन कैसे लें? जाने पूरी प्रक्रिया –

आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे की जब कोई व्यक्ति SBI से 50000 तक या इससे ज्यादा का लोन लेना चाहता है, तो उसे किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. उसके पास लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता क्या होनी चाहिए. यदि आप को तत्काल लोन चाहिए तो जानना जरूरी है 50000 का लोन कैसे मिलता है sbi से तो चलिए जानते है-

यह लोन हमें एसबीआई ई- मुद्रा लोन के अंतर्गत दिया जाता है यह लोन उन्हें मुहय्या कराया जाता है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है या बड़ी आवश्यकता के लिए हो. ई- मुद्रा लोन उन लोगो के लिए प्रारंभ किया गया है जो रोजगार करना चाहते है और पैसो की कमी के कारण नही कर पाते है. इसमें प्रोसेसिंग फीस भी कम होता है. SBI Loan के लिए आवेदन महिलाए और विद्द्यार्थी भी कर सकते है बल्कि इन्हें जल्दी लोन मिलता है. चलिए जानते है 50000 का लोन कैसे मिलता है Sbi के माध्यम से-

  50000 का लोन कैसे मिलता है SBI

sbi बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी व्याज दर के 50, 000 तक का लोन मुहय्या करा रहा है इसमें लोन आप 5 हजार से- 50 हजार तक लोन ले सकते है. इस लोन को लेने के लिए sbi का ग्राहक होना जरूरी है मतलब आपका current अकाउंट sbi में है तो हि आप को लोन मिलेगा. यह लोन saving अकाउंट वालों को नही मिलेगा. Loan लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगंगे-

50000 का लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़ क्या होने चाहिए –

  • आधारकार्ड
  • पैन कार्ड
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र(नाम, आरम्भ तिथि तथा पता)
  • जाती विविरण( सामान्य/sc/st/अल्पसंख्यक)
  • यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए).
  • बैंक अकाउंट पासबुक, इन्ही सब दस्तावेजों के साथ लोन के लिये अप्लाई कर सकते है.

50000 का लोन पाने के लिए पात्रता –

  • आपकी उम्र 18-59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • एसबीआई ई- मुद्रा से लोन लेने के लिए आप भारत के निवासी हो.
  • आवेदक के पास 6 महीने पूराना करंट अकाउंट होना चाहिए.
  • आपका सिविल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए.
  • कही कोई लोन बकाया नही होना चाहिए.

SBI ई-मुद्रा में ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 

आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. अगर आप बताये गए इस प्रोसेस से ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो यंहा पर आपका लोन है वह 5 मिनट के अन्दर आपके खाते में आ जाएगा

  • सबसे पहले आप emudra.sbi.co.in पर जाए.
  • फिर नीचे स्क्रीन पर दिख रहे proceed for e-mudra पर जाए दिए गए निर्देश को पढ़े फिर OK के बटन पर क्लिक करें
  • आगे भाषा सलेक्ट करे, अपना मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, लोन की अमाउंट डाल कर proceed को चुने.
  • इस प्रकार आप sbi e-mudra के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार, क्या है? कैसे करें ऑनलाइन आवेदन 

Leave a Comment